जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. इस गठबंधन में सीपीएम भी शामिल है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला ने बताया है कि आज शाम तक इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. वहीं, इस गठबंधन में पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (PDP) को शामिल करने के सवाल पर फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं. इससे पहले, उमर अब्दुल्ला कहते रहे हैं कि वह पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव के पहले ही पीडीपी इस गठबंधन से दूर हो गई थी और उसने अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने आज श्रीनगर में फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करके गठबंधन तय कर दिया है. इस मीटिंग के बाद फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'बहुत अच्छे माहौल में मुलाकात हुई. गठबंधन ट्रैक पर है और इंशाअल्लाह यह बहुत अच्छे से चलेगा. आज शाम को उस पर दस्तखत हो जाएंगे. हम सभी 90 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.'
#WATCH | On pre or poll alliance with PDP, NC chief Farooq Abdullah says , "We do not know. Let us first go through the poll, then we will look into these things. No doors are closed for anyone."
On common minimum program for alliance with Congress, NC chief Farooq Abdullah… pic.twitter.com/cpqbJX4A28— ANI (@ANI) August 22, 2024Also Read
पीडीपी के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और हम इकट्ठे हैं. तारिगामी साहब (CPM नेता) भी हमारे साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ हैं. हम लोग भारी बहुमत से जीत सकें और लोगों के लिए बेहतरी कर सकें. यहां के लोग 10 साल मुसीबतों का शिकार हुए हैं. हमें उम्मीद है कि पूरी रियासत को बहाल किया जाएगा और पूरी ताकत से बहाल किया जाएगा. यही हमारी कोशिश भी है. हम सबके लिए यह जरूरी है और इसका वादा है.'
फारुख अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'हमारा कॉमन प्रोग्राम चुनाव लड़ना और देश की विभाजनकारी ताकतों को हराने का है.' पीडीपी को गठबंधन में शामिल करने से सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह हमें नहीं पता है. पहले चुनाव होने दीजिए, फिर यह सब देखा जाएगा. किसी के लिए कोई दरवाजे बंद नहीं हैं.' खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'आप मुझसे यह सवाल मत पूछिए, मैं इसका जवाब नहीं दूंगा.'