menu-icon
India Daily

लेह से लद्दाख जा रही बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत कई घायल

Leh Ladakh Accident: लद्दाख में एक बड़ा हादसा हो गया है. लेह से पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बस में कई यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मरने के खबर सामने आ रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ladakah Accident
Courtesy: Social Media

Leh Ladakh Accident: लेह से पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में 6 लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को लेह के SNM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

स्कूल की थी बस 

बताया जा रहा है कि जब बस दुर्घटना का शिकार हुई तो बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बस लेह के लैमडन स्कूल की थी और लेह से डुरबुक जा रही थी. सुबह डुरबुक पहुंचने से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

लेह के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुकदेव ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

यह बस लैमडन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेह की बताई जा रही है. इसमें स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी सवार थे. बस मजाडा कंपनी की है. इसका रिजस्ट्रेशन नंबर JK 10A 7004 बताया जा रहा है. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्कू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.