नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 1 नवंबर से अगले 15-20 दिन AQI के लिहाज से काफी अहम रहने वाले है.
गोपाल राय ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि "1 नवंबर से अगले 15 से 20 दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाले है. वैज्ञानिक कह रहे हैं कि तापमान गिर रहा है और हवा की गति कम हो गई है, इसलिए प्रदूषक निचले स्तर पर हैं. कल AQI लगभग 350 था. दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पर चल रहे काम के कारण स्थिति काफी नियंत्रण में है. कुछ हॉटस्पॉट पर वाहन प्रदूषण का योगदान अधिक है"
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे बताया "आज GRAP-II का विश्लेषण करने के लिए विभिन्न विभागों की एक बैठक है, जिसे पूरी दिल्ली में लागू किया गया था. हमने स्थानीय प्रदूषण के स्रोत क्या हैं, यह जानने के लिए विभिन्न स्थानों से रिपोर्ट मांगी है. हमने अनुरोध किया है कि राज्य सरकारें सीएनजी या डिपो से ही बीएस-VI भेजें. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से जारी रिपोर्ट से पता चलता है कि पराली जलाना कम हो गया है, लेकिन इसका असर दिल्ली प्रदूषण पर देखा जा सकता है''
#WATCH | On Delhi pollution, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "From November 1, the next 15 to 20 days are critical... Scientists are saying that the temperature is dropping and the speed of air has decreased, so pollutants are at a lower level. Yesterday, AQI was… pic.twitter.com/YzM0yTS6Zp
— ANI (@ANI) November 1, 2023
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार सुबह 336 दर्ज किया गया, जिससे लगातार चौथे दिन और इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में आ गई है. दिल्ली शहर का AQI बीते रविवार (309) से बहुत खराब श्रेणी में है. गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक-एक करके 15 सूत्री शीतकालीन कार्ययोजना लागू की जा रही है. अब प्रदूषण को कम करने के लिए इस शीतकालीन कार्य योजना को एक-एक करके जमीन पर लागू किया जा रहा है. प्रदूषण का एक प्रमुख कारण वाहन हैं, इसलिए उन्होंने 26 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया है. वाहनों और बायोमास जलने से होने वाला प्रदूषण बढ़ रहा है. इसके लिए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: बेटे नकुलनाथ ने कमलनाथ के शपथ ग्रहण की बता दी तारीख तो मचा सियासी बवाल, विजयवर्गीय ने दागे तीखे सवाल!