menu-icon
India Daily

एक या दो नहीं.... एग्जाम और NTA सुधार पर पैनल को 37 हजार सुझाव मिले

NTA Exams Reforms Suggestions: एंट्रेंस एग्जाम समेत अन्य परीक्षाओं में सुधार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में सुधारों पर विचार विमर्श के लिए बनी कमेटी को एक या दो नहीं बल्कि 37 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं. ये सुझाव छात्रों और अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए हैं. सुधारों पर विचार-विमर्श के लिए बनी कमेटी सुझाव भेजने वाले उन छात्रों से मुलाकात की सोच रही है, जिनके सुझाव पर वो विचार कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
NTA exams reforms suggestions
Courtesy: Social Media

NTA Exams Reforms Suggestions: परीक्षाओं के संचालन में सुधार और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) सुधारों पर विचार-विमर्श करने वाली हाई लेवल कमेटी को 37,000 से अधिक सार्वजनिक सुझाव मिले हैं. इन सुझावों में से 30,000 सुझाव छात्रों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों से आए हैं.

सूत्रों के अनुसार, पैनल ने उन कई छात्रों से मिलने की योजना बनाई है जिनके सुझावों की वो समीक्षा कर रहा है. पैनल उनके विभिन्न उद्देश्यों के आधार पर विभिन्न परीक्षा विकल्पों की खोज कर रहा है. उदाहरण के लिए, NEET और JEE प्रोफेशन कोर्सेज में एंट्री के लिए हैं, जबकि CUET-UG और UGC-NET सामान्य यूनिवर्सिटीज में जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं हैं.

कमेटी ने स्पेशलिस्ट्स से भी लिया परामर्श

कमेटी ने IIT-कानपुर के अमेय करकरे से भी परामर्श लिया है, जो प्रोग्राम एनालिसिस, कंपाइलर ऑप्टिमाइजेशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एडेड एजुकेशन पर ध्यान देने के साथ मशीन लर्निंग के स्पेशलिस्ट हैं और उसी संस्थान से हार्डवेयर सुरक्षा, साइड-चैनल एनालिसिस और एप्लाइड क्रिप्टोग्राफी की स्पेशलिस्ट देबप्रिया रॉय हैं, जिनसे भी परामर्श लिया गया है.

एनटीए की ओर से आयोजित नीट-यूजी और यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर, शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को कमेटी का गठन किया था. इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली इस समिति का उद्देश्य पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष परीक्षाएं सुनिश्चित करना है.

डार्कनेट पर पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद, सरकार ने यूजीसी-नेट को एक दिन बाद ही रद्द कर दिया था. बिहार पुलिस और सीबीआई की ओर से की गई गिरफ़्तारियों के बाद, सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में नीट-यूजी को रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

24 अगस्त तक सिफारिशों के सौंपने की उम्मीद

24 जून को पहली बार बैठक करने वाली कमेटी से 24 अगस्त तक अपनी सिफारिशें सौंपने की उम्मीद है. सीनियर अधिकारियों ने संकेत दिया कि कमेटी ने परीक्षा आयोजित करने में व्यापक अनुभव रखने वाली विभिन्न एजेंसियों के साथ-साथ NTA, NMC, UGC, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों से परामर्श लिया है.

विचार-विमर्श से परिचित सूत्रों के अनुसार, पैनल सभी परीक्षा मोडों की उनके अलग-अलग उद्देश्यों और संख्याओं के संदर्भ में जांच कर रहा है और प्रत्येक परीक्षा के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक जांच और संतुलन निर्धारित कर रहा है.