menu-icon
India Daily

Nashik Train Accident: नासिक में हुआ रेल हादसा, त्योहार पर घर जा रहे तीन युवक ट्रेन से गिरे, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर

Nashik Train Accident: नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास छठ पूजा के लिए घर लौटते समय तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए. हादसे में दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Nashik Train Accident: नासिक में हुआ रेल हादसा, त्योहार पर घर जा रहे तीन युवक ट्रेन से गिरे, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर
Courtesy: Pinterest

Nashik Train Accident: महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास छठ पूजा के लिए घर लौट रहे तीन युवकों के साथ देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. तीनों यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत एंबुलेंस से नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना 18 अक्टूबर शनिवार की देर रात हुई. ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रक्सौल (बिहार) जा रही थी.

ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर रुके बिना आगे बढ़ गई. इसके कुछ देर बाद ओढ़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक आकाश ने नासिक रोड रेलवे विभाग को सूचना दी कि जेल रोड हनुमान मंदिर के पास ढिकले नगर इलाके में तीन युवक ट्रेन के नीचे गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही नासिक रोड पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक माली और टीम ने राहत कार्य शुरू किया.

दो युवकों की हुई मौत 

भुसावल की ओर जाने वाले ट्रैक पर किमी 190/1 और 190/3 के बीच दो युवकों की मौत हो गई. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यात्रियों की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के चलते उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. इसी वजह से यह हादसा हुआ. ट्रेन से गिरने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

पुलिस और जीआरपी कर रही हादसे की जांच 

नासिक रोड पुलिस और जीआरपी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी मौके पर उपलब्ध CCTV फुटेज, रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर घटना के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि यह जांच दुर्घटना की पूरी तरह स्पष्ट तस्वीर पेश करेगी और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए उपाय सुझाए जाएंगे.