menu-icon
India Daily

दिवाली-छठ को लेकर दिल्ली से मुंबई तक स्टेशनों पर भीड़ का आलम, सूरत में ट्रेन पकड़ने के लिए लगी 2 किलोमीटर लंबी कतार

Rush Across India Train Stations: दीपावली और छठ पर्व के मौके पर देश भर के रेलवे स्टेशन यात्रियों से भरे हुए हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें और व्यवस्थाएं बढ़ाई हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
दिवाली-छठ को लेकर दिल्ली से मुंबई तक स्टेशनों पर भीड़ का आलम, सूरत में ट्रेन पकड़ने के लिए लगी 2 किलोमीटर लंबी कतार
Courtesy: social media

Rush Across India Train Stations: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रेलवे स्टेशन की तस्वीरें आम दिन की तुलना में पूरी तरह बदल जाती हैं. देश के बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक लोग अपने घरों की ओर लौटने के लिए भारी संख्या में पहुंचे हैं.

सूरत, दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के स्टेशनों पर लाइनें दो किलोमीटर तक लंबी हो गई हैं. वहीं रेलवे प्रशासन भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है.

भीड़ और लंबी लाइनें

सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 से बाहर यात्रियों की लाइन लगभग दो किलोमीटर तक फैली हुई थी. स्टेशन परिसर और बाहर लिम्बायत इलाके में लोग रात से ही ट्रेन में बैठने के लिए इंतजार कर रहे थे. यात्रियों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं शामिल हैं. कई लोग ट्रेन में सफर करने के लिए धूल-मिट्टी में घंटों बैठे रहे.

रेलवे का इंतजाम और सुरक्षा

नई दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े स्टेशनों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भीड़ नियंत्रण का जायजा लिया. पीक रश के इस दिन यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकटिंग काउंटर और सुविधा केंद्र बनाए गए हैं. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अलग-अलग ट्रेनों के लिए बैरिकेटेड एरिया बनाए गए हैं, ताकि भीड़ सुव्यवस्थित रहे और भगदड़ या धक्का-मुक्की की स्थिति न बने.

आरपीएफ और जीआरपी की सतर्क निगरानी

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर रेलवे कर्मचारी यात्रियों की मदद में जुटे हैं. कई ऐसे यात्री हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है और वे उच्च दामों में टिकट खरीदने को मजबूर हैं. फिर भी अधिकतर यात्रियों का कहना है कि रेलवे का इंतजाम इस बार बेहतर है और इससे हादसे की संभावना कम हो रही है.

भीड़ और आगे की चुनौतियां

उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. झांसी से गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों में यात्रियों को खिड़की और दरवाजे से कोच में प्रवेश करते देखा जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए डीआरएम और आरपीएफ ने स्वयं कमान संभाल ली है. इसके अलावा, रेलवे ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और कई मामलों में FIR दर्ज की गई है.