Delhi Crime News: दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुई हत्या के तार विदेश से जुड़ रहे हैं. मंगलवार को 49 गोलियां दाग युवक अमन की हत्या कर दी गई थी. इसमें एक लड़की का हाथ है जो डॉन बनने की चाह रख रही थी. हत्या की जिम्मेदारी पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के नाम से बने एक हैंडल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है. पहले ही पुलिस ने इसके गैगवार और विदेश कनेक्शन का शक जता रही थी. अब ये बात सामने आ गई है.
बता दें पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग का आउटलेट है. यहां मंगलवार रात शूटआउट हुआ था. मृतक की शिनाख्त झज्जर के अमन जून के तौर पर हुई है. पुलिस ने पहले ही बताया था कि हत्या गैंगवार में हुई है. आइये जानें लेडी डॉन अनु ने कैसे साजिश को अंजाम दिया.
अनु 24 साल की लड़की है जिसे लेडी डॉन बनने का शौक था. इसी के कारण वो ऐसे लोगों के कनेक्शन में आने लगी. धीरे-धीरे वो से हिमांशु भाऊ का बेहद करीब पहुंची और उसकी खास बन गई. इसी कारण हिमांशु उसपर भरोसा करता था. इसके बाद उसने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए अनु को चुना.
सूत्रों का कहना है कि अनु हिमांशु भाऊ के गुर्गों के संपर्क में थी. वो जेल में बंद बदमाशों से भी मिलने के लिए जाया करती थी. अब दिल्ली पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द उसे पकड़कर कस्टडी में लिया जाए जिससे इस मामले का खुलासा हो पाए और अनु की भी कुंडली मिल पाए.
पुलिस अब उस रूट को पता करने में जुटी है. लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है शूटरों को हथियार अनु ने ही दिलाए थे. ये बात भी सामने आई है कि कई महीनों से हरियाणा पुलिस उसे तलाश रही है क्योंकि उसके परिवार उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है.
दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से शूटरों की पहचान कर ली है. इसमें 3 शूटर शामिल थे जिसमें हिसार का रहने वाला आशीष, रोहतक का रहने वाला कालू और रोहतक का ही रहने वाला कन्नू भी शामिल है. बताया जा रहा है इसके अलावा एक 5वां आरोपी भी साजिश में शामिल था लेकिन वो मौके पर नहीं आया.
हत्या में लगे हथियार जब्त के बाद पुलिस इस बात खोज में लगी है कि लड़की ने युवक को कैसे फंसा कर बुलाया. इसके साथ ही पुलिस इस बार में भी जानकारी जुटा रही है कि हिमांशु की दोस्त अनु अमन के संपर्क में कब और कैसे आई. अनु हिमांशु की करीबी कैसे बन गई.