menu-icon
India Daily

केरल में खौफनाक हत्याकांड, युवक ने प्रेमिका समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतारा,

केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां एक 23 वर्षीय युवक ने पुलिस के सामने अपने परिवार के छह सदस्यों की हत्या करने का सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें मां की हालत गंभीर बताई जा रही है और दूसरे की मौत हो गई है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
केरल में खौफनाक हत्याकांड, युवक ने प्रेमिका समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतारा,
Courtesy: Social Media

Kerala Crime: केरल के तिरुवनंतपुरम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 23 वर्षीय अफ्फान नाम के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों और प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी. सोमवार शाम को कुछ घंटों के भीतर यह हत्या तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई. इसके बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस स्टेशन पहुंचकर किया चौंकाने वाला खुलासा

आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस स्टेशन में पहुंचकर अफ्फान ने बताया कि उसने अपनी मां, किशोर भाई, दादी, मामा, मौसी और प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस ने अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि आरोपी की मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

किन-किन लोगों की हुई हत्या?

पुलिस द्वारा पुष्टि किए गए मृतकों की सूची इस प्रकार है:-

अहसान (13 वर्षीय भाई)
सलमा बीवी (दादी)
लतीफ (मामा)
शाहिहा (मौसी)
फरशाना (प्रेमिका)

आरोपी अफ्फान की मां गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

आरोपी ने जहर खाने का किया दावा

वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने जहर खा लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

हत्या का मकसद अब तक अज्ञात

हालांकि, इस घटना के बाद से पुलिस अभी तक इन हत्याओं के पीछे का मकसद पता नहीं लगा पाई है. बता दें कि, संपत्ति विवाद, पारिवारिक कलह या प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है.

बहरहाल, केरल का यह सामूहिक हत्याकांड न केवल दिल दहला देने वाला है, बल्कि परिवार के भीतर पनपती मानसिक अस्थिरता और आक्रोश की भी एक गंभीर तस्वीर पेश करता है. पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच सामने आ सके.