राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले के उपलेटा इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय युवती अचानक अपने घर से गायब हो गई. उसके पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच टीमों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और युवती को जल्दी ही बरामद कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके पिता ने वर्षों से उसका शारीरिक शोषण किया है. यह सब तब शुरू हुआ जब उसकी मां कैंसर की शिकार होकर बिस्तर पर पड़ गई. युवती ने बताया कि पिता रात में हमला करता था और उसे चुप रहने की धमकी देता था.
युवती ने पुलिस को बताया कि यह दर्दनाक सिलसिला तीन-चार साल से चल रहा था. पिता पहले अश्लील वीडियो चलाता, फिर टीवी की आवाज तेज कर देता ताकि उसकी पुकार बाहर न पहुंचे. परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. शुरुआती जांच में साफ हुआ कि यह अपराध घर की चारदीवारी में छिपा रहा.
युवती के बयान पर पुलिस ने पिता से सवाल-जवाब किए. उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने बलात्कार और पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को फौरन हिरासत में ले लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि युवती ने विस्तार से सब बयान किया है और हम जांच में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. इसमें जेल, सुरक्षा किट और मोबाइल फोन शामिल हैं. ये चीजें युवती के बयान से मेल खाती हैं और अदालत में पेश की जाएंगी. फोरेंसिक जांच के लिए इन्हें भेजा गया है. आगे की तहकीकात में और आरोप जुड़ सकते हैं.भतीजी पर संदेहपूछताछ में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया. आरोपी पर अपनी भतीजी का भी यौन शोषण करने का शक है. पुलिस इसकी अलग जांच कर रही है. भतीजी से बातचीत के बाद उसका बयान लिया जाएगा और जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
आरोपी की पत्नी चार साल से कैंसर से जूझ रही है और चौथे चरण में है. पति की गिरफ्तारी से उसकी देखभाल की चिंता बढ़ गई. पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर तत्काल मदद का इंतजाम किया. अधिकारी ने कहा कि यह घरेलू हिंसा का गंभीर उदाहरण है. पीड़ित युवती को काउंसलिंग और सुरक्षा दी जा रही है. जांच जारी है.