Mumbai Car Accident: मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता जावेद शेख के बेटे रहील जावेद शेख पर गंभीर आरोप लगे हैं. मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री राजश्री मोरे ने आरोप लगाया है कि रहील ने नशे की हालत में उनकी कार को टक्कर मारी और फिर उनके साथ बदसलूकी की. राजश्री मोरे ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें रहील बिना शर्ट के, नशे में झूमता और गाली-गलौज करता नजर आ रहा है.
घटना के बाद राजश्री मोरे ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में रहील शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राजश्री का कहना है कि इस घटना से वह डरी हुई हैं और उन्होंने रहील के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कुछ हफ्ते पहले भी राजश्री मोरे एक वीडियो के कारण विवादों में थीं. उस वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र में मराठी भाषा थोपे जाने की कोशिशों पर सवाल उठाए थे और कहा था कि स्थानीय मराठी लोगों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मुंबई से प्रवासी लोग चले गए तो मराठी समुदाय की हालत और खराब हो सकती है. उनके इस बयान के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में राजश्री ने माफी मांग ली थी और विवादित वीडियो हटा दिया था.
राजश्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रहील का व्यवहार साफ नजर आ रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने कानून व्यवस्था और नेताओं के बेटों की मनमानी पर सवाल उठाए हैं.