menu-icon
India Daily

बिरयानी में पड़ गया ज्यादा नमक, आगबबूला पति ने कर डाली पत्नी की हत्या

मुंबई के गोवंडी में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब बिरयानी में ज्यादा नमक को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
ai generated image india daily
Courtesy: grok

मुंबई जैसे महानगर में घरेलू हिंसा का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गोवंडी इलाके में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर मामूली घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी की जान ले ली. 

यह घटना न सिर्फ रिश्तों में बढ़ते तनाव को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छोटी-सी बात किस तरह गंभीर अपराध में बदल सकती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिरयानी से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है. आरोपी मंजर इमाम हुसैन जब रात का खाना खा रहा था, तब उसने बिरयानी में ज्यादा नमक होने की शिकायत की. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया और हालात बेकाबू हो गए.

गुस्से में जानलेवा हमला

जांच में सामने आया है कि झगड़े के दौरान मंजर ने गुस्से में आकर पत्नी नाजिया पर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि उसने नाजिया का सिर दीवार से जोर से टकरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पड़ोसियों ने शोर सुना और मौके पर पहुंचे, जहां नाजिया बेहोशी की हालत में मिली.

अस्पताल में घोषित किया मृत

स्थानीय लोगों की मदद से नाजिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शिवाजी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट की पुष्टि हुई है.

शादी और रिश्तों की पृष्ठभूमि

पुलिस के मुताबिक, नाजिया परवीन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहने वाली थी. उसकी शादी अक्टूबर 2023 में मंजर से हुई थी. दोनों पिछले करीब दो साल से एक-दूसरे को जानते थे और रिश्ते में थे. शादी के बाद वे मुंबई आकर गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में किराए के कमरे में रहने लगे थे.

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने नाजिया के चाचा के बयान के आधार पर मंजर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि दंपती के बीच पहले भी घरेलू बातों को लेकर झगड़े होते रहते थे. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.