Mumbai News: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने एक आरटीआई के जवाब में खुलासा किया है कि शहर में मेट्रो 3 रूट पर 13 अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 584 पेड़ों में से प्रत्येक को लगाने और उसकी देखभाल करने पर 2 लाख रुपए का खर्च किए गए हैं. वॉचडॉग फाउंडेशन के गॉडफ्रे पिमेंटा द्वारा आरटीआई के तहत पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मुंबई मेट्रो संस्था ने कहा कि आपूर्ति, वितरण, वृक्षारोपण और रखरखाव पर कुल खर्च 12 करोड़ रुपए आया.
फाउंडेशन ने की जांच की मांग
अब वॉचडॉग फाउंडेशन के संस्थापक गॉडफ्रे पिमेंटा और निकोलस अल्मेडा ने पेड़ लगाने पर हुए इस बेहिसाब खर्च की जांच की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, 'आरे में मेट्रो कार शेड के लिए 2,298 पेड़ काटने की अनुमति ली गई थी, फिर एक आवेदन दाखिल किया गया जिसमें 531 पेड़ों को काटने का प्रस्ताव वृक्ष प्राधिकरण के सामने रखा गया. आखिरी प्रस्ताव 270 पेड़ों का था. कंपेनसेटरी अफॉरेस्टेशन के तहत यहां से पेड़ों का प्रत्यारोपण किया गया और यहां नए पौधे भी लगाए गए, लेकिन उनकी हालत देखिए जब मैंने इस बाबत आरटीआई दाखिल की तो पता चला कि पेड़ लगाने पर 12 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.'
यह पूरी तरह से घोटाला
'लेकिन पेड़ कहां-कहां लगाए गए हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद दोबारा आरटीआई दाखिल की गई तो पता चला कि 584 पेड़ लगाने पर 12 करोड़ खर्च किए गए हैं. यानी प्रत्येक पेड़ पर करीब ढाई लाख रुपए, लेकिन इनकी हालत देखिए. अगर इनकी देखरेख की गई तो ये खराब कैसे हो गए. यह पूरी तरह से घोटाला है.'