menu-icon
India Daily

MP Election 2023: सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर लगाए आरोप, बोले-मध्यप्रदेश को 4 लाख करोड़ कर्ज में डुबो दिया

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में पत्रकार वार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सरकार ने 18 साल में मध्यप्रदेश को 4 लाख करोड़ के कर्ज में डुबो दिया है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
MP Election 2023: सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर लगाए आरोप, बोले-मध्यप्रदेश को 4 लाख करोड़ कर्ज में डुबो दिया

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में पत्रकार वार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि  शिवराज सरकार ने 18 साल में मध्यप्रदेश को 4 लाख करोड़ के कर्ज में डुबो दिया है. राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वैश्विक गरीबी सूचकांक में मप्र देश में सबसे गरीब है. संसदीय कृषि समिति की रिपोर्ट ने माना है कि साल 2015-16 के मुकाबले यहां किसानों की आय कम हुई है. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार दलित, आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है.

'पूरा मंत्रिमंडल हारने वाला है'

सुरजेवाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होने वाली है. शिवराज सिंह चौहान समेत पूरा मंत्रिमंडल हारने वाला है. पार्टी के केन्द्रीय मंत्री और सांसद खुद चुनाव लड़ना नहीं चाहते, लेकिन उन्हें जबरिया मैदान में उतारा गया. सुरजेवाला ने उज्जैन में एक 12 वर्षीय बेटी से हुए दुष्कर्म की घटना पर कहा कि मप्र समेत पूरे देश के लिए यह वारदात शर्मसार करने वाली है, अर्धनग्न हालत में पीड़िता सड़क पर घूमती रही, यहां के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को यह खबर नहीं कि क्या हुआ, वे कह रहे हैं कि रिपोर्ट ली जाएगी.

 बीजेपी से हर कोई परेशान है

सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18 सालों में बीजेपी की सरकार ने राज्य को लूट लिया. युवा, किसान, महिलाएं सभी त्रस्त हैं. लेकिन अब इस सरकार को राज्य से विदाई देने का समय आ गया है.