menu-icon
India Daily
share--v1

विस्फोटक होगी BJP की पांचवीं लिस्ट! क्या इस हाईप्रोफाइल सीट से हैवीवेट नेता सिंधिया ठोकेंगे चुनावी ताल?

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर चर्चा है कि उन्हें शिवपुरी से विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है. सियासी चर्चाओं की मानें तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ सकते है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
विस्फोटक होगी BJP की पांचवीं लिस्ट! क्या इस हाईप्रोफाइल सीट से हैवीवेट नेता सिंधिया ठोकेंगे चुनावी ताल?

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक 15 अक्टूबर को होने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि नवरात्र के दौरान BJP की पांचवी लिस्ट जारी हो सकती है. पांचवीं लिस्ट को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा "आने वाली उम्मीदवारों की सूची धमाकेदार होगी. आगे धमाके ही धमाके होने वाले हैं. दिवाली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में सूची विस्फोटक होगी. आतिशबाजी की उम्मीद है"

विस्फोटक होगी BJP की पांचवीं सूची

सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो बीजेपी मध्य प्रदेश में 25 से 30 विधायकों का टिकट काटकर नये चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. जिन विधायकों के प्रदर्शन और फीड बैक सही नहीं हैं, उनके नाम अंतिम सूची में ड्रॉप हो सकते हैं. तमाम सियासी घटनाक्रम के बीच चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा? सियासी गलियारों से छन कर आ रही खबरों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आने वाली अगली सूची में हो सकता है. सिंधिया फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और उनके पास मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी है. बीते दिनों बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से  मध्य प्रदेश के 7 सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है. उसके बाद इस बात के कयास तेज हो चला है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में नजर आ सकते है.

'शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ सकते है विधानसभा चुनाव'

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर चर्चा है कि उन्हें शिवपुरी से विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है. सियासी चर्चाओं की मानें तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ सकते है. शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र सिंधिया परिवार का गढ़ रहा है. बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने से शिवपुरी विधानसभा सीट खाली हो जाएगी. ऐसे में इस सीट से सिंधिया परिवार के किसी सदस्य के चुनाव लड़ने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि इस सीट से बीजेपी हाईकमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा चुनावी दांव चल सकती है.

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या BJP- JDS गठबंधन में भड़की बगावत की चिंगारी? कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार के दावों में कितना दम!