menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: बरसात बनी कहीं राहत तो कहीं आफत, यूपी-बिहार से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम का मिजाज बिगड़ा

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड तक बारिश का दायरा बढ़ता जा रहा है.मौसम विभाग ने 20 से 25 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.प्रशासन अलर्ट मोड में है और बचाव दलों को तैनात किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: मानसून की सक्रियता ने देश के कई राज्यों का मौसम पूरी तरह बदल दिया है.तेज़ बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन जैसी स्थिति भी बन रही है.यूपी और बिहार में रातभर की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई, लेकिन सड़कों पर फिसलन और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी देखने को मिलीं.

उधर, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश ने खतरे की घंटी बजा दी है.हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश के चलते लैंडस्लाइड और नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी गई है.वहीं, दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

यूपी-बिहार में मूसलधार बारिश का अलर्ट

यूपी और बिहार के कई जिलों में आज भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, मथुरा और आगरा जैसे शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.बिहार में समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और किशनगंज जैसे इलाकों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.इन इलाकों में निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताई गई है, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पहाड़ी राज्यों में हालात चिंताजनक

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है.मंडी, शिमला और ऊना जैसे इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है.मौसम विभाग ने 20 से 24 जुलाई के बीच इन राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का असर

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड तक बारिश का दायरा बढ़ता जा रहा है.मौसम विभाग ने 20 से 25 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.प्रशासन अलर्ट मोड में है और बचाव दलों को तैनात किया गया है.