menu-icon
India Daily

CRPF जवान ने की ASI प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, जिस थाने में थी तैनात वहीं जाकर कबूला अपराध

पुलिस ने बताया कि दिलीप और अरुणाबेन लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और तब से वे एक साथ रह रहे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Gujarat CRPF jawan strangled his ASI girlfriend to death

गुजरात के कच्छ जिले में एक सनसनीखेज मामले में एक CRPF जवान ने अपनी प्रेमिका, जो एक पुलिस अधिकारी थी, की हत्या कर दी और शनिवार सुबह थाने में जाकर अपराध कबूल कर लिया. आरोपी, दिलीप डांगचिया, ने अंजार पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया, जहां मृतका कार्यरत थी.

क्यों की प्रेमिका की हत्या

मृतका, अरुणाबेन नटुभाई जडाव (25), अंजार पुलिस स्टेशन में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात थीं. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात अंजार में उनके साझा आवास पर अरुणाबेन और दिलीप के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान अरुणाबेन ने कथित तौर पर दिलीप की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. अंजार डिवीजन के उप-अधीक्षक (DySP) मुकेश चौधरी ने बताया, "दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दिलीप ने गुस्से में अरुणाबेन का गला घोंट दिया." 

शादी की योजना बना रहे थे दोनों

पुलिस ने बताया कि दिलीप, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में मणिपुर में तैनात है, और अरुणाबेन लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और तब से वे एक साथ रह रहे थे. पुलिस ने कहा, "वे दोनों शादी की योजना बना रहे थे."

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

दिलीप ने हत्या के बाद खुद अंजार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है.