अहमदाबाद टेस्ट में मचेगा धमाल! मोहम्मद सिराज तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड, बस 3 विकेट की दरकार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर वह तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो 2025 में 30 टेस्ट विकेट पूरे कर मिचेल स्टार्क को पछाड़ते हुए साल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बन जाएंगे.

@mdsirajofficial
Kuldeep Sharma

Ahmedabad Test: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुरुवार को एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच सिर्फ सीरीज की शुरुआत नहीं है, बल्कि मोहम्मद सिराज के लिए एक बड़ा अवसर भी है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अपने शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं.

साल 2025 मोहम्मद सिराज के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है. उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटके हैं और अब उनके सामने बस तीन विकेट की दूरी है, जिसके बाद वह स्टार्क को पछाड़कर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बन जाएंगे. इस सूची में सबसे ऊपर जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 36 विकेट लेकर सभी को पीछे छोड़ा है. ऐसे में सिराज के पास अहमदाबाद में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

मुजरबानी और स्टार्क से कड़ी टक्कर

वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रेस बेहद दिलचस्प हो चुकी है. जहां मुजरबानी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं स्टार्क ने 7 मैचों में 29 विकेट लेकर लय बरकरार रखी है. लेकिन सिराज अपनी लय और कातिलाना गेंदबाजी से इस दौड़ में आगे निकल सकते हैं. 31 वर्षीय सिराज पहले ही 41 टेस्ट में 123 विकेट ले चुके हैं और अब वह हर मैच के साथ अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.

भारतीय गेंदबाजी की रीढ़

सिराज के प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बना दिया है. जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने खुद को साबित किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान सबसे ज्यादा अहम माना जा रहा है. सिराज के अनुभव और आक्रामक रवैये ने टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले जिताए हैं.

अहमदाबाद में सिराज से बड़ी उम्मीदें

भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट सिर्फ जीतने का मौका नहीं है, बल्कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने इतिहास बनाने का भी अवसर है. सिराज की गेंदबाजी से टीम को शुरुआती सफलता मिलने की उम्मीद है. अगर वह तीन विकेट हासिल कर लेते हैं, तो यह उपलब्धि न केवल उनके करियर को नई ऊंचाई देगी बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी गर्व महसूस कराएगी.