menu-icon
India Daily

Video: बहन की शगुन में अभिषेक शर्मा ने किया जमकर भांगड़ा, गुरु युवी को भी नचाया

अभिषेक अपने जीजा के साथ भांगड़ा करते नजर आए और दुल्हन ने भी पूरे जोश के साथ डांस किया. स्टेज पर युवराज सिंह भी नजर आए. दुल्हन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं दूल्हे और अभिषेक ने काले रंग के परिधान पहने हुए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Abhishek Sharma
Courtesy: Social Media

अभिषेक शर्मा की बहन की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में है. परिवार ने तारीख का खुलासा नहीं किया था, लेकिन एशिया कप के बाद शगुन की रस्म हुई. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी. अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला. इसके बाद अब वह अपनी डॉक्टर बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. इसी साल कोमल शर्मा की सगाई लविश ओबेरॉय से हुई थी और अब माता जागरण के बाद शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.

हालांकि, एशिया कप के कारण रस्में स्थगित कर दी गईं और शगुन की रस्म 30 सितंबर को हुई. अभिषेक अपने जीजा के साथ भांगड़ा करते नज़र आए और दुल्हन ने भी पूरे जोश के साथ डांस किया. स्टेज पर युवराज सिंह भी नजर आए.  दुल्हन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं दूल्हे और अभिषेक ने काले रंग के परिधान पहने हुए थे.

ऑल-ब्लैक लुक में अभिषेक

दूल्हे ने टक्सीडो और अभिषेक ने सूट-बूट पहने हुए नजर आए. प्री-वेडिंग फंक्शन्स के वीडियोज़ सामने आते ही, कोमल के लहंगे में खूबसूरत लुक ने सबका दिल जीत लिया. दूल्हा भी टक्सीडो में कमाल का लग रहा था. उसने सितारों से जड़ा ब्लेज़र, सफ़ेद शर्ट, बो टाई और काली पगड़ी पहनी थी, जो उसके लुक को पूरा कर रही थी. अभिषेक भी ऑल-ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. सूट-बूट और चश्मा पहने, वह कूल वाइब्स दे रहे थे.

अब दुल्हन की बात करें तो कोमल हर शादी समारोह में अपने स्टाइल से सबका दिल जीत रही हैं. चाहे शरारा हो या लहंगा, उनका स्टाइल एकदम परफेक्ट है. शगुन की रस्म में उन्होंने मॉडर्न ट्विस्ट वाला गुलाबी लहंगा पहना और अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया.