menu-icon
India Daily

सीरिया के गृहयुद्ध से बढ़ी भारत की टेंशन, 'अब MEA ने जल्द से जल्द भारतीयों को देश छोड़ने की दी हिदायत

MEA Travel advisory for Syria: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों को सीरिया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
MEA Travel advisory for Syria
Courtesy: Social Media

MEA Travel advisory for Syria: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों को सीरिया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है. मंत्रालय ने सलाह देते हुए कहा, 'सीरिया की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को वहां यात्रा करने से बचने और पहले से मौजूद भारतीयों को तुरंत देश छोड़ देना चाहिए'. 

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए आपात हेल्पलाइन भी जारी की है. इसके उनका कहना है कि  सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिक तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें. इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर: +963 993385973 का इस्तेमाल करें. ईमेल के जरिए भी मदद के लिए दूतावास से संपर्क किया जा सकता है.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

सीरिया में करीब 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों से जुड़े हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. 

सीरिया में हमला

सीरिया में विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने हाल ही में बड़े हमले किए हैं. हिंसा के कारण हॉम्स और दाराआ (Homs and Daraa) जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से अहम हैं और इन पर कब्जे से दमिश्क का संपर्क तटीय इलाकों लटाकिया (Latakia) और टार्टस (Tartus) से कट सकता है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इस हिंसा में अब तक 3 लाख से अधिक नागरिक मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं.