नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जनवरी की शुरुआत में ठंड और कोहरे को लेकर व्यापक चेतावनी जारी की है. अगले चार से पांच दिनों तक देश के बड़े हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है और कई राज्यों में शीत दिवस व शीतलहर की स्थिति बन रही. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और दक्षिण भारत में बारिश के संकेत भी दिए गए हैं.
पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से नीचे चली गई. गोरखपुर ग्वालियर और जबलपुर में कुछ समय के लिए दृश्यता शून्य दर्ज की गई. मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी घना कोहरा रहा. पंजाब राजस्थान बिहार और असम में सुबह के समय यातायात प्रभावित हुआ.
आईएमडी के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 5 से 7 जनवरी के बीच दिन में ठंडे हालात रह सकते हैं. झारखंड में 5 जनवरी को शीत दिवस की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश बिहार और गंगा के मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी. पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में 6 से 9 जनवरी तक शीतलहर चल सकती है.
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी वायुमंडल में तेज पछुआ हवाओं से मौसम बदला है. इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 5 और 6 जनवरी को पाला पड़ने की संभावना बनी हुई है.
दक्षिण भारत में भी मौसम करवट ले सकता है. तमिलनाडु में 8 और 9 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है. 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल में इसी अवधि में तेज वर्षा के आसार जताए गए हैं.
उत्तर और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. मैदानों में सबसे कम तापमान उत्तर प्रदेश के इटावा में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की और गिरावट का अनुमान जताया है.