menu-icon
India Daily

इंदौर में दूषित पानी के बाद ओडिशा में हेल्थ अलर्ट; स्कूल में पीलिया फैला, 40 से अधिक छात्र बीमार

ओडिशा के खुर्दा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में पीलिया फैलने से 40 से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं. वहीं इंदौर में दूषित पानी से फैले डायरिया के मामलों पर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है.

Kanhaiya Kumar Jha
इंदौर में दूषित पानी के बाद ओडिशा में हेल्थ अलर्ट; स्कूल में पीलिया फैला, 40 से अधिक छात्र बीमार
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: देश के दो अलग-अलग हिस्सों से स्वास्थ्य को लेकर चिंताजनक खबरें सामने आई हैं. ओडिशा के खुर्दा जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पीलिया के प्रकोप से 40 से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं. दूसरी ओर मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल से फैले डायरिया ने सैकड़ों लोगों को प्रभावित किया है. दोनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

खुर्दा जिले के गुरुजंग इलाके में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पीलिया फैलने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों के बाद स्कूल लौटे एक छात्र में पहले पीलिया की पहचान हुई थी. इसके बाद धीरे धीरे अन्य छात्रों में भी लक्षण दिखने लगे. जांच के दौरान 40 से अधिक छात्रों के संक्रमित होने की बात सामने आई है, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है.

स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई

पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को स्कूल पहुंची थी. सोमवार को राज्य स्तर की विशेष टीम भी मौके पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य अधिकारी छात्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और ज़रूरी इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है ताकि संक्रमण आगे न फैले.

पानी या बाहरी भोजन पर संदेह

वाटर कॉर्पोरेशन ऑफ ओडिशा के जनरल मैनेजर राजेंद्रनाथ नायक ने कहा कि स्कूल के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनके अनुसार, WATCO की ओर से सप्लाई किया गया पानी दूषित होने की संभावना कम है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि पीलिया का संक्रमण बाहरी खाने पीने की चीजों से फैला हो सकता है. फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी. 

इंदौर में डायरिया से स्वास्थ्य संकट

इसी बीच इंदौर में डायरिया के प्रकोप ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव बढ़ा दिया है. दूषित पेयजल से जुड़े इस प्रकोप में अब तक सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल 142 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में रखा गया है. सबसे अधिक प्रभावित भागीरथपुरा इलाके में बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग की गई है.

विशेषज्ञों की टीम और हालात पर काबू

इंदौर में हालात संभालने के लिए कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन बैक्टीरियल इन्फेक्शन्स की एक टीम पहुंच चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग दे रहे हैं. अब तक छह मौतों की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी जारी रहेगी.