share--v1

Mathura: काशी की तरह बांके बिहारी मंदिर में बनेगा कॉरिडोर, हाईकोर्ट से मिली यूपी सरकार को हरी झंडी

Banke Bihari Temple Corridor: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी कॉरिडोर बनाया जाएगा.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 20 November 2023, 08:29 PM IST
फॉलो करें:

Mathura Banke Bihari Temple Corridor: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) में मौजूद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. भीड़ के दबाव को कम करने में प्रशासन के हांथ-पांव फूल जाते थे. लेकिन, अब भक्त यहां आसानी से बिना लंबी लाइन में लगे भगवान का दर्शन कर सकेंगे. बांके बिहारी मंदिर भक्तों को दर्शन करने में कोई रोड़ा नहीं होगा और इसका रास्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साफ किया है.

कोर्ट से मिली हरी झंडी

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर एक कॉरिडोर बनाने की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को मंजूरी दे दी है. सोमवार को फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने सरकार की योजना को मंजूरी देते हुए प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़ने का कहा.

Banke Bihari Temple Corridor
 

दर्शनार्थियों को बाधा ना हो

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच ने सोमवार को ये फैसला सुनाया. इसमें कहा कि यूपी सरकार कॉरिडोर की अपनी प्रस्तावित योजना को आगे बढ़ाए, लेकिन ये भी सुनिश्चित करे कि इससे मंदिर के दर्शनार्थियों को किसी तरह की बाधा ना हो. हाईकोर्ट ने सरकार को कॉरिडोर बनाने में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की अनुमति भी दे दी है. सरकार को इस कॉरिडोर का निर्माण अपने खर्च पर ही करना होगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा कॉरिडोर

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा. इस मामले में जनहित याचिका अनंत शर्मा, मधुमंगल दास और अन्य की ओर से दाखिल की गई है. इसकी सुनवाई के दौरान मंदिर के पुजारियों ने कॉरिडोर निर्माण को गैर जरूरी बताया था और चढ़ावे और चंदे की रकम देने से इन्कार कर दिया था. हाईकोर्ट ने कॉरिडोर के निर्माण में मंदिर के बैंक खाते में जमा रुपये को खर्च करने की अनुमति नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को समस्या तो बीजेपी को बताया समाधान, कही बड़ी बात

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें