केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बड़ी और डरावनी घटना सामने आई. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास बनी टू-व्हीलर पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में करीब 200 से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. घटना के बाद स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:45 बजे मिली. उस समय स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी. जैसे ही लोगों ने पार्किंग एरिया से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देखीं, वहां मौजूद लोग डर गए. कई यात्रियों ने तुरंत स्टेशन से दूर जाना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि जिस पार्किंग में आग लगी, वहां रोजाना करीब 500 से ज्यादा दोपहिया वाहन खड़े किए जाते हैं. खड़ी गाड़ियों में मौजूद पेट्रोल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग ने बहुत तेजी से फैलाव लिया. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी पार्किंग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हुआ.
आग की सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. कई दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी वाहन से निकली चिंगारी इसकी वजह हो सकती है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जलती हुई गाड़ियां और धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Thrissur, Kerala: A massive fire broke out at Thrissur Railway Station. The blaze originated in the bike parking area near the station’s rear entrance, destroying several motorcycles. Preliminary reports indicate that more than 600 bikes were parked in the affected area pic.twitter.com/XQoSURUtUB— IANS (@ians_india) January 4, 2026
इस आग में जिन लोगों की गाड़ियां जली हैं, उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. कई लोग रोजमर्रा के काम और यात्रा के लिए इन्हीं वाहनों पर निर्भर थे. प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.