Parliament Budget Session 2026 Live Updates: संसद के बजट सत्र में तीन बातों पर फोकस किया जाएगा. इनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, आर्थिक सर्वेक्षण पेश करना और 1 फरवरी को पेश होने वाला केंद्रीय बजट शामिल है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि पिछले सत्रों में जिन मामलों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, उन्हें दोबारा नहीं उठाया जाएगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार रिवर्स गियर में जाने का इरादा नहीं रखती है.
केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वो सभी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और उसके बाद बजट चर्चा के दौरान अपनी चिंताओं को उठाकर संसदीय परंपराओं का पालन करें. सत्र के पहले चरण के दौरान मर्यादा, सहयोग और सुचारू कामकाज बनाए रखने पर जोर दिया है. हालांकि, विपक्ष ने इस सीमित ढांचे पर असंतोष व्यक्त किया है. विपक्षी नेताओं का तर्क है कि सार्थक संसदीय लोकतंत्र के लिए व्यापक बहस और बातचीत के लिए जगह होनी चाहिए.
11:45:40 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मेरी सरकार दलितों, पिछड़ों, आदिवासी समुदाय और सभी के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. सबका साथ सबका विकास का विजन हर नागरिक के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रहा है. 2014 की शुरुआत में, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं सिर्फ 25 करोड़ नागरिकों तक पहुंची थीं. सरकार के प्रयासों से अब लगभग 95 करोड़ भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है."
11:23:10 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मुझे संसद के इस सत्र को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. पिछला साल भारत की तेज़ प्रगति और विरासत के त्योहार के तौर पर यादगार रहा...
#WATCH बजट सत्र | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मुझे संसद के इस सत्र को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। पिछला साल भारत की तेज़ प्रगति और विरासत के त्योहार के तौर पर यादगार रहा... पूरे देश में वंदे मातरम के 150 साल मनाए जा रहे हैं। नागरिक इस महान प्रेरणा के लिए बंकिम चंद्र… pic.twitter.com/zWSwYw8Q4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
11:15:59 AM
#BudgetSession2026#LIVE | President #DroupadiMurmu addresses the joint sitting of both Houses of the Parliament.@LokSabhaSectt @rashtrapatibhvn @ombirlakota @narendramodi
— SansadTV (@sansad_tv) January 28, 2026
Watch Here : https://t.co/OCjS8GkRda pic.twitter.com/fn9iRmpdS9
11:10:40 AM
#WATCH बजट सत्र | संसद पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
(वीडियो: संसद टीवी) pic.twitter.com/A2sim1Wgs1
11:10:57 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद भवन के लोकसभा चैंबर में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
#BudgetSession2026
— SansadTV (@sansad_tv) January 28, 2026
Vice President @CPR_VP arrives at the Parliament House.
President #DroupadiMurmu to address both Houses of Parliament assembled together in the Lok Sabha Chamber, Parliament House. #Loksabha #RajyaSabha @rashtrapatibhvn@VPIndia @LokSabhaSectt pic.twitter.com/oQi4dUIMNU
11:05:18 AM
#BudgetSession2026
— SansadTV (@sansad_tv) January 28, 2026
PM @narendramodi arrives at the Parliament House.
President #DroupadiMurmu to address both Houses of Parliament assembled together in the Lok Sabha Chamber, Parliament House. #Loksabha @LokSabhaSectt @PMOIndia pic.twitter.com/Xm4cd273pt
09:41:33 AM
बजट सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए आज सुबह 10 बजे विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी.
08:58:16 AM
संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सुबह 11 बजे संबोधित करने के साथ शुरू होगा। pic.twitter.com/36gSgWAkbe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
07:54:31 AM
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी संसद के बजट सत्र के लिए दिल्ली पहुंचे.
07:52:08 AM
VB-G RAM G एक्ट और SIR को लेकर विपक्ष ने मांग रखी है, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों मामलों पर पहले ही लोकसभा और राज्यसभा में बहस हो चुकी है
07:50:06 AM
वित्त मंत्रालय, कर्तव्य भवन में शिफ्ट हो रहा है, जिस वजह से बजट से जुड़े सारे जरूरी काम नॉर्थ ब्लॉक में ही हो रहे हैं . इसमें एक खास प्रेस भी है, जिसका इस्तेमाल लिमिटेड कॉपी छापने के लिए किया जाता है .
07:47:26 AM
सरकार ने कहा है कि वह संसद के बजट सत्र के दौरान चुनावी लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और VB-G RAM G एक्ट पर नई चर्चा की इजाजत नहीं देगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इन मामलों पर पहले ही पिछले सत्रों में चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उन्हीं मुद्दों को दोबारा उठाने की जरूरत नहीं है.
07:47:13 AM
बजट 2026-27 भी पेपरलेस फॉर्मेट में पेश किया जाएगा. सभी डॉक्यूमेंट्स यूनियन बजट मोबाइल ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डिजिटल तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
07:47:05 AM
संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. इसके बाद 1 फवरीर को लोकसभा में केंद्रिय बजट पेश किया जाएगा.
07:46:55 AM
आने वाला बजट निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक रिकॉर्ड है.