menu-icon
India Daily
share--v1

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी वैध या अवैध, जानें क्या कहता है भारत का कानून

Seema Haider and Sachin Meena Marriage: सीमा हैदर पाकिस्तानी हैं जबकि सचिन हिंदुस्तानी. दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की है. आइए जानते हैं कानून के अनुसार उनकी शादी वैध है या अवैध.

auth-image
Sagar Bhardwaj
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी वैध या अवैध, जानें क्या कहता है भारत का कानून

नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन मीणा दोनों प्रेमी हैं. ऐसा दावा है. यह एक सामाजिक मसला है जबकि कानूनी मसला इससे अलग है. अवैध अप्रवास, दोनों की शादी और भारत में रहने का मसला... क्या सही है या क्या गलत इससे हटकर कानूनी मुद्दे पर बात करते हैं. सीमा हैदर पाकिस्तानी हैं जबकि सचिन हिंदुस्तानी. यानी एक भारतीय और दूसरा विदेशी.

सवाल ये है कि क्या एक भारतीय और विदेशी शादी कर सकते हैं? 
जवाब है- हां.

दूसरा सवाल है- कैसे? 
इसका भी जवाब जान लें. एक भारतीय किसी दूसरे देश के नागरिक से विवाह कर सकता/सकती है, इसका भारतीय कानून में प्रावधान है. 'विशेष विवाह अधिनियम, 1954' (The Special Marriage Act) के सेक्शन 4 के तहत कोई भी यानी अलग-अलग धर्मों के दो लोग आपस में शादी कर सकते हैं. इस प्रावधान में विदेशियों को भी शामिल किया गया है.

शादी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? 
लड़के की उम्र कम-से-कम 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए.

शादी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
देश में शादी रजिस्टर होने के बाद ही वह शादी कानूनी तौर पर वैध मानी जाती है. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक विदेशी और भारतीय की शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ शर्तें हैं जैसे-

1. शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए कपल को मैरिज ऑफिसर को एक लिखित नोटिस देना पड़ता है.

2. नोटिस देने की तारीख से एक दिन पहले तक शादी करने वाले दोनों लोगों में से किसी एक ने भारत में कम से कम 30 दिन बिताए होने चाहिए.

3. रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं.

रजिस्ट्रेशन होने के बाद मैरिज ऑफिसर मैरिज सर्टिफिकेट जारी करता है. इसके साथ ही शादी वैध हो जाती है. शादी करने वाले दोनों पक्षों और तीन गवाहों का सर्टिफिकेट पर साइन करना अनिवार्य है.