menu-icon
India Daily

तेज हवाओं ने गर्मी से दिलाई राहत; दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश की बौछार, दर्जनों फ्लाइट्स कैंसिल

दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. धूल भरी आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश हुई है. अगले दो दिनों तक तेज हवा और बारिश के अनुमान हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi  Rain

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात एकाएक मौसम ने करवट ली.  मौसम काफी सुहाना हो गया है. धूल भरी आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश हुई है. शहर के कुछ हिस्सों में 77 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मौसम बदलने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की नौ उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. 

दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.वहीं मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी. तूफान के कारण शहर भर में व्यापक क्षति हुई. रात 9 बजे से 11 बजे के बीच, दिल्ली पुलिस को पेड़ों के उखड़ने के बारे में 60 कॉल और घर के एक हिस्से या दीवार गिरने से संबंधित 22 कॉल प्राप्त हुईं. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, अग्निशमन विभाग को लगभग 50 ऐसी कॉलें मिलीं.

मौसम  विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं.  इससे गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने दो दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. 

मौसम बदला तो हवाई यात्रा पर असर पड़ा. तेज हवा धूल लेकर आई इससे दिल्ली से उड़ान भरने वाली और दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई. कई फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. इससे यात्रियों को परेशानी हुई.