PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के बहादुरी को सलाम किया, जिन्होंने पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक कार्रवाई की. प्रधानमंत्री ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने हमारे सैनिकों की बहादुरी से हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है. यह ऑपरेशन दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दे रहा है.'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. हमारी सेना ने जिस तरह से आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, वह बेहतरीन था. ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि यह हमारे संकल्प, साहस और एक बदलते हुए भारत का प्रतीक था. इसने पूरे देश में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया और तिरंगे के रंगों में रंग दिया.'
Do tune in at 11 am today!#MannKiBaat pic.twitter.com/9BNf05DLKC
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) May 25, 2025
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इस हद तक प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने अपने बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा है, खासकर बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और अन्य शहरों में. उन्होंने कहा, 'यह ऑपरेशन केवल देशभक्ति को ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूती से बढ़ावा दे रहा है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम को भी लेकर देशभर में उभरी नई ऊर्जा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हमारे सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया और यह साहस केवल भारतीय हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत से संभव हुआ. अब लोग 'वोकल फॉर लोकल' के लिए प्रतिबद्ध हो गए हैं. लोग अब अपने बच्चों के लिए केवल भारतीय खिलौने ही खरीदेंगे, और परिवारों ने यह संकल्प लिया है कि अगली छुट्टियां देश में कहीं घूमने पर बिताएंगे.'