menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद...', मन की बात में बोले पीएम मोदी, भारतीय सेना की बहादुरी पर किया गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना की बहादुरी पर गर्व करता है, जिसने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में सटीक कार्रवाई की.

princy
Edited By: Princy Sharma
Mann Ki Baat PM Modi
Courtesy: Pinterest

PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के बहादुरी को सलाम किया, जिन्होंने पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक कार्रवाई की. प्रधानमंत्री ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने हमारे सैनिकों की बहादुरी से हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है. यह ऑपरेशन दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दे रहा है.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. हमारी सेना ने जिस तरह से आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, वह बेहतरीन था. ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि यह हमारे संकल्प, साहस और एक बदलते हुए भारत का प्रतीक था. इसने पूरे देश में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया और तिरंगे के रंगों में रंग दिया.'

बच्चों का नाम रखा सिंदूर

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इस हद तक प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने अपने बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा है, खासकर बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और अन्य शहरों में. उन्होंने कहा, 'यह ऑपरेशन केवल देशभक्ति को ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूती से बढ़ावा दे रहा है.'

'वोकल फॉर लोकल' मुहिम 

प्रधानमंत्री मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम को भी लेकर देशभर में उभरी नई ऊर्जा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हमारे सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया और यह साहस केवल भारतीय हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत से संभव हुआ. अब लोग 'वोकल फॉर लोकल' के लिए प्रतिबद्ध हो गए हैं. लोग अब अपने बच्चों के लिए केवल भारतीय खिलौने ही खरीदेंगे, और परिवारों ने यह संकल्प लिया है कि अगली छुट्टियां देश में कहीं घूमने पर बिताएंगे.'