menu-icon
India Daily

PM मोदी आज करेंगे 'मन की बात'; फिट इंडिया, हेल्थ स्टार्टअप्स पर होगी चर्चा

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का ये 2023 का आखिरी संस्करण होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि वे 31 दिसंबर को यानी आज फिट इंडिया टॉपिक पर बात करेंगे.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Mann Ki Baat PM Modi Radio Program

हाइलाइट्स

  • पीएम बोले- फिट इंडिया हमारे युवाओं के दिलों के करीब है
  • 2019 में शुरू हुआ था फिट इंडिया मूवमेंट

Mann Ki Baat PM Modi Radio Program 108th Episode fit india: प्रधानमंत्री मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए फिट इंडिया टॉपिक पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का ये 2023 का आखिरी संस्करण होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि वे 31 दिसंबर को यानी आज फिट इंडिया टॉपिक पर बात करेंगे.

18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था- इस महीने की मन की बात के लिए रविवार, 31 दिसंबर को मेरे साथ जुड़ें. इस बार हम जिन विषयों पर चर्चा करेंगे, उनमें फिट इंडिया भी शामिल है. उन्होंने लिखा था कि ये एक ऐसा विषय है जो हमारे युवाओं के दिलों के करीब है. आइए इस आंदोलन के अनूठे पहलुओं पर गौर करें, इनोवेटिव हेल्थ स्टार्टअप पर चर्चा करें कि कैसे युवा भारतीय व्यायाम शैलियों को अपना रहे हैं. अपनी रचनात्मक फिटनेस दिनचर्या और पोषण संबंधी इनोवेशन भी मेरे साथ शेयर करें.

पीएम मोदी ने अनुभव शेयर करने की अपील की थी

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि 2023 में, श्रीअन्न (बाजरा) जैसा सुपरफूड केंद्र में रहा है. युवाओं, अगर आप पोषण और हमारे पारंपरिक खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने में अग्रणी हैं, तो अपनी प्रेरणादायक यात्रा शेयर करें. इसके अलावा, यदि आप ध्यान और योग के माध्यम से आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा दे रहे हैं, तो मैं आपके प्रयासों को सुनने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने लिखा- आइए एक आकर्षक और परिवर्तनकारी बातचीत करें. NaMo ऐप पर 'स्वस्थ मैं, स्वस्थ भारत' सेक्शन के तहत अपने अनुभव शेयर करें.

2019 में शुरू हुआ था फिट इंडिया मूवमेंट

बता दें कि 29 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी. इस मूवमेंट का मकसद देश के लोगों, खासकर छात्रों की लाइफ में फिजिकल एक्टिविटीज को बढ़ावा देना है. बता दें कि पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था. पीएम मोदी आज रेडियो कार्यक्रम के 108वें संस्करण को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में किया जाता है. इसक अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी मन का बात का प्रसारण होता है, जिसमें फ्रेंच, चाइनीज आदि शामिल है.