menu-icon
India Daily

'बेटे की फीस भरने के लिए भीख मांगनी पड़ी', 'जनता की अदालत' में मनीष सिसोदिया का दावा

Manish Sisodia: एक दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के शपथ लेने के बाद आज आम आदमी पार्टी की ओर से 'जनता की अदालत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय ने संबोधित किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के बाद आई परेशानियों को आप कार्यकर्ताओं से शेयर किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Manish Sisodia
Courtesy: @AamAadmiParty

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की अब समाप्त हो चुकी शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री और पार्टी सहयोगी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की गई.

आम आदमी पार्टी की 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में वित्तीय कठिनाइयों को याद करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 2002 में मैंने 5 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा था, वो भी छीन लिया गया. मेरे खाते में 10 लाख रुपये थे, वो भी छीन लिए गए. मुझे अपने बेटे की फीस भरने के लिए भीख मांगनी पड़ी. 

पिछले महीने जमानत मिलने से पहले सिसोदिया करीब डेढ़ साल तक जेल में रहे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अपने पास मौजूद कई अन्य मंत्रालयों को भी छोड़ दिया. आज जंतर-मंतर पर आप की सभा में सिसोदिया ने कहा कि उन्हें पता है कि लोग थोड़े परेशान हैं क्योंकि केजरीवाल अब मुख्यमंत्री नहीं हैं. ये तीन या चार महीने की बात है, वह फिर से मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

सिसोदिया बोले- मुझे बताया गया कि केजरीवाल ने मुझे फंसाया है

सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) मुझे तोड़ने की कोशिश की. मुझे बताया गया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे फंसाया है. उन्होंने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया. जेल में मुझसे कहा गया कि केजरीवाल का नाम लो, तुम बच जाओगे'.

ये घटना केजरीवाल की ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है. उन्होंने कहा था कि वे तभी मुख्यमंत्री पद पर लौटेंगे, जब दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उनके पक्ष में फैसला सुनाएगी. सिसोदिया ने भी कहा है कि वे जनता के फैसले के बाद ही दिल्ली सरकार में कोई भूमिका लेंगे. 

इससे पहले केजरीवाल ने अदालत में आरोप लगाया था कि मीडिया सीबीआई सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट कर रहा है कि उन्होंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सिसोदिया दोषी हैं या कोई और दोषी है. मैंने कहा है कि सिसोदिया निर्दोष हैं, आप निर्दोष है और मैं निर्दोष हूं.

आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उनसे पार्टी बदलने को कहा. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि राजनीति में कोई किसी के बारे में नहीं सोचता. मुझे अपने परिवार के बारे में सोचने को कहा गया. मैंने उनसे कहा कि आप लक्ष्मण को राम से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. दुनिया के किसी रावण में ऐसा करने की ताकत नहीं है. 26 साल से अरविंद केजरीवाल मेरे भाई और राजनीतिक गुरु हैं.