menu-icon
India Daily

कोल्डप्ले का क्रेज, मुंबई कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू होते ही क्रैश हई बुकमायशो वेबसाइट

मुंबई में कोल्डप्ले बैंड ग्रुप के कॉन्सर्ट होने हैं. इसके लिए टिकट बुकिंग दोपहर 12 बजे से बुकमायशो  शुरू हुई, लेकिन कुछ ही समय में बुकमायशो की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन क्रैश हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BookMyShow crashes after Coldplay
Courtesy: Social Media

दुनियाभर में फेमस कोल्डप्ले बैंड ग्रुप पूरे 9 साल बाद एक बार फिर से भारत आ रहा है. ये ग्रुप अगले साल की शुरुआत में यानी जनवरी 2025 में मुंबई में दो कॉन्सर्ट आयोजित करने वाला है, इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग दोपहर 12 बजे से बुकमायशो शुरू हुई. 

बुकिंग शुरू होते ही बुकमायशो की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन क्रैश हो गई. कोल्डप्ले नौ वर्षों के अंतराल के बाद भारत में प्रदर्शन करेगा, अंतिम प्रदर्शन 2016 में हुआ था.

यह म्यूजिक कॉन्सर्ट अगले वर्ष 18 और 19 जनवरी को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. साइट क्रैश होने बाद यूजर्स निराश है और सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "प्रिय @bookmyshow, अगर आपको कॉन्सर्ट बेचने के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिलते हैं, तो कम से कम इसके लिए तैयार रहें.  एक अन्य ने लिखा, "हाँ... मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई भी कोल्डप्ले के टिकट खरीद पा रहा है. 

टिकट के दाम कितने हैं?

बुकिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही बुकमायशो ने घोषणा की थी कि प्रत्येक व्यक्ति केवल चार टिकट ही बुक कर सकता है. पहले यह सीमा आठ थी. टिकटों की किमत 3,500, 4,000, 4,500,  9,000 और  12,500 है. स्टैंडिंग फ्लोर टिकट की कीमत 6,450 है और लाउंज टिकट की कीमत 35,000 है.

1997 में बना  इस बैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बेरीमैन और विल चैंपियन शामिल हैं. उनके कुछ सबसे बड़े हिट गानों में 'ए स्काई फुल ऑफ़ स्टार्स', 'डोंट पैनिक', 'विवा ला विडा' और 'इन माई प्लेस' शामिल हैं.