menu-icon
India Daily

मणिपुर में भीड़ ने घरों, सरकारी दफ्तरों में लगाई आग; CM बीरेन बोले- हम जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे

Manipur Jiribam Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबुंग, लामताई खुनौ और आसपास के गांवों के 230 से अधिक लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण ले चुके हैं। जिरीबाम मणिपुर के पश्चिम में स्थित है, जो राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 220 किलोमीटर दूर है और असम के कछार जिले की सीमा से सटा हुआ है।

auth-image
Edited By: India Daily Live
Manipur Jiribam Violence
Courtesy: Social Media

Manipur Jiribam Violence: असम की सीमा से लगे मणिपुर के जिरीबाम जिले में ताजा हिंसा का मामला सामने आया है. उपद्रवियों की भीड़ ने कई घरों, दो पुलिस चौकियों और वन विभाग के दफ्तर समेत कुछ सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया. मोंगबंग, लामलाई खुनौ और आस-पास के गांवों के 230 से ज़्यादा लोग अपने घर छोड़कर जिरीबाम जिला मुख्यालय के दो राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से राज्य पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को जिले में भेजा गया है.

जिले में हिंसा का ताजा दौर गुरुवार को तब शुरू हुआ जब 59 साल के सोइबाम सरतकुमार सिंह नाम के व्यक्ति की लाश मिली. उसके शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट के निशान थे. इसके बाद हुई भीड़ की हिंसा के बाद जिरीबाम प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी. जिरीबाम मणिपुर के सबसे पश्चिमी छोर पर है, जो राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 220 किलोमीटर दूर है. ये असम के कछार जिले की सीमा से सटा हुआ है.

कांग्रेस सांसद ने संयम बरतने की अपील की

हिंसा बढ़ने पर मणिपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद बिमोल अकोईजाम ने संयम बरतने की अपील की है. आंतरिक मणिपुर सीट से निर्वाचित सांसद अकोईजाम ने कहा कि शांति बहाल करने के लिए हमें सक्रिय ताकतों से सावधान रहना चाहिए और हिंसा को जारी रखने की किसी भी साजिश के आगे नहीं झुकना चाहिए.

अकोईजाम ने कहा कि उन्होंने जिरीबाम जिला प्रशासन से बात की है ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने यह भी आश्चर्य जताया कि क्या कोई जातीय बहिष्कारवादी एजेंडा चल रहा है. इस बीच, वर्तमान में जिरीबाम के चिंगडोंग लेईकाई प्राथमिक विद्यालय में एक राहत शिविर में रह रहे लमलाई खुनौ के एक ग्रामीण ने बताया कि बुधवार रात को हिंसा की खबरें आने के बाद उनके गांव के लोग हाई अलर्ट पर थे. उन्होंने कहा कि हिंसा बढ़ने के कारण उनके परिवार को गुरुवार को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा, लेकिन आखिरकार असम राइफल्स ने उन्हें बचा लिया.

गुरुवार रात से शनिवार सुबह तक जारी रही हिंसा

जिले के सूत्रों ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में आगजनी गुरुवार आधी रात से लेकर शनिवार सुबह तक जारी रही. कथित तौर पर 70 से ज़्यादा इमारतों को आग लगा दी गई. कई लोग फिलहाल जिले के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और चिंडोंग लेइकाई स्कूल में शरण ले रहे हैं. मणिपुर में पिछले साल 3 मई से ही तनाव है. दरअसल, उस वक्त मैतेई और कुकी-ज़ोमिस के बीच पहली बार जातीय हिंसा भड़की थी. हिंसा में 200 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 50,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. 

बीरेन सिंह बोले- केंद्र और राज्य जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहा

हाल ही में लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को राज्य की दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से इंडियन एक्सप्रेस ने एक इंटरव्यू में पूछा कि दोनों सीटों पर हार को अपने खिलाफ फैसला मानते हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा कि क्यों नहीं? मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घाटी और पहाड़ियों में रहने वाले मणिपुरवासी कानून और व्यवस्था के मामले में जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं करने के कारण राज्य और केंद्र सरकारों से नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले साल हिंसा की जटिलता के कारण न तो राज्य और न ही केंद्र सरकार दोनों पक्षों के समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पाई. इससे घाटी के लोगों में दोनों सरकारों (राज्य और केंद्र) के प्रति असंतोष पैदा हुआ है. हालांकि कानून और व्यवस्था राज्य का मुद्दा है, लेकिन केंद्रीय बल यहां अहम भूमिका निभाते हैं, फिर भी हम लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. यही वजह है कि हम घाटी में हार गए. सिंह ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि सरकार गठन के बाद केंद्रीय नेतृत्व मणिपुर के मुद्दों को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप करेगा.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे पर क्या बोले एन बीरेन सिंह?

लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, तो उन्होंने कहा कि नहीं. कुछ लोगों ने मुझे और मेरे राज्य को तोड़ने की कोशिश की है. मेरा काम उन्हें कानूनी रूप से दंडित करना है. मेरी टीम जानती है कि नागाओं समेत मूल मणिपुरियों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ये समय अधिक दृढ़ विश्वास के साथ काम करने का है... अगर मैं चला गया, तो उनका रास्ता साफ हो जाएगा. हमें दुश्मनों के आगे क्यों झुकना चाहिए?

दरअसल, मणिपुर में लोकसभा की दो सीटें (मणिपुर इनर, मणिपुर आउटर) हैं. इनर मणिपुर में कांग्रेस के अंगोमचा बिमोल अकोईजम ने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को हराया. अकोईजम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं. वहीं, आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा की सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी को हराया.