menu-icon
India Daily
share--v1

कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, गांधी परिवार समेत इन नेताओं को मिली जगह

Congress Working Committee list: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट में इस बार कई नेताओं को जगह गयी है. जारी कर दी गई इस लिस्ट में गांधी परिवार से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, गांधी परिवार समेत इन नेताओं को मिली जगह

नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट में इस बार कई नेताओं को जगह गयी है. जारी कर दी गई इस लिस्ट में गांधी परिवार से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस टीम में शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 सदस्य, 14 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 स्पेशल आमंत्रित सदस्य शामिल हैं.

CWC लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम, तारिक अनवर, मुकुल वासनिक के अलावा जी-23 गुट के आनंद शर्मा, शशि थरूर और मनीष तिवारी को भी जगह दी गई है. इनके अलावा अजय माकन, अशोकराव चव्हाण, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट को भी जगह दी गई है.

वहीं, स्थायी आमंत्रित सदस्यों में वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेनिन्नथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, के राजू, मीनाक्षी नटराजन, सुदीप रॉय बर्मन समेत कई अन्य नेताओं के नाम सूची में शामिल है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिणिति शिंदे, अलका लांबा समेत तमाम नेताओं का शामिल है.

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में अमित शाह ने भरी हुंकार, कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- घोटालों पर जवाब दें बंटाधार और कमलनाथ