menu-icon
India Daily

दरिंदों के बीच फंसी मुंबई घूमने आई महिला, बहला-फुसलाकर खाली ट्रेन में किया दुष्कर्म

मुंबई के बांद्रा रेलवे टर्मिनल पर शनिवार और रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 55 साल की महिला के साथ एक लंबी दूरी की ट्रेन के खाली डिब्बे में बलात्कार किया गया. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
दरिंदों के बीच फंसी मुंबई घूमने आई महिला, बहला-फुसलाकर खाली ट्रेन में किया दुष्कर्म
Courtesy: Pinterest

Bandra Crime News: मुंबई के बांद्रा रेलवे टर्मिनल पर शनिवार और रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 55 साल की महिला के साथ एक लंबी दूरी की ट्रेन के खाली डिब्बे में बलात्कार किया गया. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक मजदूर है और फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

इस गंभीर लापरवाही के चलते, आरपीएफ ने अपने एक कर्मी को सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि उसे उस क्षेत्र की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जहां यह घिनौना अपराध हुआ.

मुंबई घूमने निकली थी महिला

पीड़िता की उत्तर भारत की रहने वाली हैं और वह अपने दामाद के साथ घूमने आई थीं. महिला के जान-पहचान वालों ने उसे मुंबई शहर घुमाया था लेकिन रात बिताने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाए.  जिसके बाद महिला और उनका दामाद बांद्रा टर्मिनस पर ही सोने के लिए मजबूर हो गए.  प्लेटफार्म 6/7 पर चले गए, जो काफी सुनसान था.
अपेक्षाकृत सुनसान जगह है.

GRP में शिकायत दर्ज

अभी तक यह पता नहीं चला है कि आखिर आरोपी पीड़िता को कैसे बहला-फुसलाकर या धोखे से खाली ट्रेन में ले गया, जहां  उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया. जब पीड़िता का दामाद सो रहा था, तब एक राहगीर ने उसे जगाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था.  इसके बाद महिला ने GRP में शिकायत दर्ज कराई.

जांच-पड़ताल जारी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टर्मिनल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपी को बाद में बांद्रा टर्मिनस में फिर से देखा गया और सुबह 5 बजे उसी खाली ट्रेन से उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी फुटपाथ पर रहता है. उसने अपना नाम राहुल शेख बताया है, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि कर रही है कि क्या यह उसका असली नाम है या नहीं. इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.