menu-icon
India Daily
share--v1

Madhya Pradesh Election: बुंदेलखंड में बढ़ेगा सियासी तापमान! छतरपुर में चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल पूरी तरह प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. एक तरह बीजेपी सत्ता में बड़े रहने के लिए तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

auth-image
Purushottam Kumar
Madhya Pradesh Election: बुंदेलखंड में बढ़ेगा सियासी तापमान! छतरपुर में चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल पूरी तरह प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. एक तरह बीजेपी सत्ता में बड़े रहने के लिए तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज फिर मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. प्रियंका गांधी छतरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी.

बुंदेलखंड में कास्ट फैक्टर

मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाके के रूप में बुंदेलखंड की गिनती होती है. बुंदेलखंड में बेरोजगारी, पलायन समेत कई समस्याएं राज्य के अन्य इलाकों से ज्यादा है. ऐसा कहा जाता है कि बुंदेलखंड में हर चुनाव के दौरान कास्ट फैक्टर देखने को मिलता है. बुंदेलखंड के लोग राजनीतिक दल से ज्यादा अपने जाति वाले लोगों के साथ खड़े दिखते हैं.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Ujjain Visit: महाकाल की नगरी में अमित शाह का रोड शो, बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार

2018 में BJP का था दबदबा

गौरतलब है कि 2018 में बुंदेलखंड की 6 एससी आरक्षित सीटों में से 5 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. चंदला, बीना, नरयावली, जतारा और हट्टा सीट बीजेपी के खाते में गई थी वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ गुन्नौर सीट गई थी. आपको बताते चलें, पिछली बार मध्य प्रदेश में दलितों के लिए आरक्षित 35 सीटों में बीजेपी को 18 सीट पर और कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत मिली थी. 

ये भी पढ़ें: 'KCR और राहुल को क्या बोलना..लिखकर देते है औवेसी... A टीम...', जी. किशन रेड्डी का बड़ा जुबानी हमला