menu-icon
India Daily
share--v1

Madhya Pradesh: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को मिली थी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

मध्य प्रदेश में सागर जिले में धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय कथा का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंडाल में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है.

auth-image
Manish Pandey
Madhya Pradesh: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को मिली थी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Security: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी मिली थी. धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया (Social Media) पर दी गई थी. धमकी वाली पोस्ट बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने शेयर की थी. अब इस तरह की धमकी मिलने के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मध्य प्रदेश में सागर जिले में धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय कथा का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंडाल में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. बाबा बागेश्वर की कथा में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए 1000 से अधिक पुलिस के जावान तैनात किए गए हैं.

Dhirendra Shastri-1
 

क्विक रिस्पॉन्स फोर्स के जवान तैनात

बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में क्विक रिस्पॉन्स फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. कथा कार्यक्रम के आखिरी दिन लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री के रुकने वाली जगह से लेकर पंडाल तक कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

'बाब ने दिया जवाब'

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले एक शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मरने की धमकी दी थी. उसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बागेश्वर बाबा के सिर पर मौत मंडरा रही है. इसके बाद राजस्थान के बारां में कथा कार्यक्रम के लिए पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस धमकी का जवाब देते हुए कहा था कि शेर कभी डरा नहीं करते, बरेली आकर ठठरी बांध देंगे.

यह भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर किया पलटवार, तमिलनाडु में अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज हुई FIR