Lucknow: छात्रा ने किया छेड़छाड़ का विरोध, मनचले से चाकू से किया हमला...जानें बड़ी बात

लखनऊ में मनचले ने स्कूटी सवार छात्रा पर चाकू से हमला किया. छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर छात्रा ये हमला किया गया था. छात्रा को इलाज के लिए कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Imran Khan claims

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में छेड़छाड़ का विरोध करना एक छात्रा के लिए परेशानी का सबब बन गया. यहां स्कूटी पर जा रही छात्रा पर एक सनकी ने चाकू से हमला कर दिया. जब छात्रा ट्यूशन से लौट रही थी तो इसी दौरान उस पर चाकू से हमला किया गया. छात्रा के चेहरे, पीठ, पेट पर चाकू से कई बार ताबड़तोड़ हमले किए गए हैं. इस हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है.

छात्रा को परेशान कर रहा था युवक

छात्रा को कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया. पंकज नाम के युवक और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी करीब एक साल से छात्रा को परेशान कर रहा था. पीड़ित के पिता का आरोप है कि एक साल से आरोपी उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. इसे लेकर उन्होंने थाने में शिकायत भी की थी तब पुलिस ने समझौता करा दिया था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

की गई थी हमले की प्लानिंग

आरोपी ने इस पूरे हमले की पहले से ही प्लानिंग की थी. आरोपी और उसके साथियों ने गले में पड़े दुपट्टे से फंदा बनाकर छात्रा को स्कूटी से गिरा दिया था और फिर चाकू से बार-बार हमला किया था. मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर मोदी सरकार का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

 

India Daily