Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा के स्पीकर पद के लिए घमासान जारी है. संसद सत्र का दूसरा दिन पहले दिन की तरह विवादों के साथ खत्म हुआ. कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी. लेकिन इस पर बीजेपी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. इस बात से नाराज कांग्रेस ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी के ओम बिरला के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतार दिया.
26 जून की सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर के वोटिंग होगी. कांग्रेस ने कोडिकुन्निल सुरेश को स्पीकर पद के लिए मैदान में उतारा है. सुरेश 8 बार के केरल के मवेलीकारा से सांसद हैं. उन्हें उतारे जाने को लेकर टीएमसी नाराज दिख रही है. विपक्षी की ओर से उतारे गए लोकसभा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार को लेकर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस का फैसला एकतरफा है. हमसे इस बारे में कुछ पूछा ही नहीं गया.
अभिषेक बनर्जी ने कहा, "किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया. कोई बातचीत नहीं हुई है, दुर्भाग्य से यह एकतरफा फैसला है."
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कोडिकुन्निल सुरेश को इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर उतारने के बारे में त्रिमूल कांग्रेस से सलाह नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी सुरेश को समर्थन देने के बारे में फैसला लेंगी.
अभिषेक बनर्जी ने तो साफ कर दिया है कि स्पीकर पद के लिए खड़े के सुरेश को टीएमसी अपना समर्थन देगी या नहीं इसका फैसला ममता बनर्जी करेंगे. सूत्रों के अनुसार TMC ने सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं. साथ ही साथ आज रात (25 जून) विपक्ष की चल रही बैठक में टीएमसी का कोई नेता अभी चत शामिल नहीं हुआ.
8 बजे से इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर चल रही है. लोकसभा स्पीकर के चुनाव में टीएमसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. ऐसे में अगर कांग्रेस ने जानबूझकर टीएमसी की अनदेखी की है तो उसके लिए यह भारी पड़ सकती है. टीएमसी के 29 सांसद हैं जो स्पीकर के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर बात न बन पाने पर ममता ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. चुनावी नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के समर्थन में उतरी ममता बनर्जी के भतीजे के बयानों से लग रहा है कि कांग्रेस और टीएमसी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने ये भी कहा था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है और इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में सक्षम होती है तो उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी. हालांकि, बाद में ममता बनर्जी ने यू टर्न लेते हुए कहा था कि उनकी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
ओम बिरला का लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है. बीजेपी के पास 240 सांसद हैं. वहीं, एनडीए के पास कुल 293 सांसद हैं. बताया जा रहा है कि स्पीकर पद के लिए एनडीए के पास 300 सांसदों का समर्थन हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी कांग्रेस को डिप्टी स्पीकर का पद दे देती है तो वह स्पीकर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया था. उन्होंने एनडीए कैंडिडेट का समर्थन मांगा. हमने डिप्टी स्पीकर पद की मांग रखी. इसके बाद उनका फोन नहीं आया.