menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections 2024: साजिश के तहत कांग्रेस का बैंक अकांउट फ्रीज किया गया, खड़गे का मोदी सरकार पर हमला

auth-image
India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि साजिश के तहत कांग्रेस का बैंक अकांउट फ्रीज किया गया.

खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को अवैध और असंवैधानिक बताया. उस योजना के तहत मौजूदा सत्ताधारी दल ने अपने खातों में हजारों-करोड़ों रुपये भर लिए. वहीं, एक साजिश के तहत मुख्य विपक्ष के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है. ताकि धन के अभाव में चुनाव लड़ने में कोई समान अवसर न मिले. यह सत्ताधारी दल का एक खतरनाक खेल है जिसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. 

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपंग बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे अकाउंट को फ्रिज किया गया, हम चुनाव कैसे लड़ेंगे, चुनाव प्रचार कैसे करेंगे और टिकट का बंटवारा कैसे होगा. आज हमारे पास रेलवे टिकट लेने के पैसे नहीं हैं. ये कैसा लोकतंत्र है. 

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है. इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम अपनी तरफ से प्रभावी चुनाव प्रचार के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पैसे पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है. यह अलोकतांत्रिक है.