Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. उम्मीदवारों के चयन के साथ बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की धार तेज कर दी है. बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए इंडिया एलायंस पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो पोस्ट करते हुए 'I.N.D.I. अलायंस में Fight, मैं ही दूल्हा हूं Right.'. BJP ने इस स्लोगन के जरिये चुनावी माहौल को गर्मा दिया है.
जो वीडियो सामने आया है, उसमें कलाकार राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम विपक्षी नेताओं की भूमिका में नजर आ रहा है. वीडियो में एक दुल्हन अपने लिए दूल्हा ढूंढती है लेकिन सामने दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है.
देखिए...
— BJP (@BJP4India) March 26, 2024
I.N.D.I. अलायंस में Fight,
मैं ही दूल्हा हूं Right. pic.twitter.com/h0kS4dLW3B
इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने इशारों ही इशारों में इंडिया एलायंस के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर करारा तंज कसा है. दरअसल बीजेपी विपक्षी इंडिया गठबंधन पर पीएम चेहरे न पेश किये जाने को लेकर निशाना साधती रहती है. अबकी बार 400 पार नारे के साथ बीजेपी चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने में जुटी हुई है. यह नारा प्रधानमंत्री मोदी की ओर से गढ़ा गया है. इस नारे का लक्ष्य लोकसभा की 543 सीटों में से 400 सीटें हासिल करना है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!