menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में फाइनल हुआ INDIA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, जानिए किसको-कितनी मिली सीटें?

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूल भी फाइनल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि फॉर्मूला फाइनल करते समय कांग्रेस बैकफुट पर रही.

auth-image
India Daily Live
Lok Sabha Elections 2024, INDIA Alliance, Seat sharing formula, INDIA Alliance Maharashtra

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की राह कुछ आसान होती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों के बाद अब एक अहम राज्य महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो गया है. यहां उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार वाली एनसीपी में सभी 48 सीटों पर सहमति बन गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी दिनों से महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी. वैसे आज यानी 16 मार्च को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में समाप्त हुई. इस दौरान विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इसी समय पर सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल होने की खबर भी सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी दल में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. फॉर्मूले के तहत उद्धव गुट के खाते में 22 सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शरद पवार के नेतृत्व वाली एमसीपी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ाएगी. 

ये हैं सभी की सीटें

उद्धव ठाकरे गुटः रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, रायगढ़, मावल, ठाणे, कल्याण, पालघर, मुंबई दक्षिण, दक्षिण मध्य मुंबई , उत्तर पश्चिम मुंबई, उत्तर मुंबई, उत्तर पूर्व मुंबई, उस्मानाबाद, परभणी, औरंगाबाद, हिंगोली, बुलढाना, यवतमाल, हाथकनांगले (राजू शेट्टी के लिए छोड़ी जाएगी), जलगांव, नासिक और शिरड़ी. 

कांग्रेसः नागपूर, रामटेक, भंडारा गोंदिया,  गढ़चिरौली, चंद्रपुर, अमरावती,  अकोला ( प्रकाश अंबेडकर के लिए छोड़ेंगे), लातुर, नांदेड, जालना, धुले, नंदूरबार, पुणे, सोलापुर, कोल्हापुर, उत्तर मध्य मुंबई. 

शरद पवार गुट की एनसीपीः बारामती, शिरुर, माढ़ा (राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जानकर को समर्थन दे सकते है), सातारा, वर्धा, भिवंडी, रावेर, अहमदनगर, बीड़ और डिंडोरी. 

देर रात हुई बैठक, कांग्रेस रही बैकफुट पर

सूत्रों के मुताबिक महाविकास अघाड़ी दल की कल (शनिवार देर रात) रात बैठक में ये सहमति बनी है. कहा जा रहा है कि सभी सहयोगी दलों से ज्यादा खींचतान न करते हुए सहमति बनाने की सलाह देकर कांग्रेस बैकफुट पर आई है.