menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: 100 की लिस्ट... 12 के नाम बाहर, लोकसभा चुनाव से पहले खुल गया बीजेपी का प्लान

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस बैठक में पार्टी हाईकमान ने 12 बड़े नेताओं के नाम पर मुहर लगा दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP Meeting

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. दिल्ली बीजेपी  हेडक्वार्टर में यह बैठक हो रही है. इस बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हैं.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज कई बड़े चेहरों के नाम पर पार्टी हाईकमान मुहर लगा सकती है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में मनसुख भाई मांडविया, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नाम पर पार्टी हाईकमान मुहर लगा सकती है.

  • गुजरात के भावनगर सीट से मनसुख भाई मांडविया को मिल सकता है टिकट
  • ओडिशा के संबलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान को मिल सकता है टिकट
  • पूर्वी मुम्बई से पीयूष गोयल को मिल सकता है टिकट
  • बैंगलोर सेंट्रल से राजीव चंद्रशेखर को मिल सकता है टिकट
  • राजस्थान के भिवानी सीट से भूपेन्द्र यादव को मिल सकता है टिकट
  • कर्नाटक की एक सीट से निर्मला सीतारमण को मिल सकता है टिकट
  • उत्तराखंड में एक सीट से रेखा आर्य को मिल सकता है टिकट
  • अम्बेडकर नगर से बसपा से भाजपा का दामन थामने वाले रितेश पांडेय को मिल सकता है टिकट
  • केन्द्रीय मंत्री बी एल वर्मा को भी मिल सकता है टिकट 
  • तेलंगाना से नगरकुरनूल पोथुगंती रामुलु को मिल सकता है टिकट
  • तमिलनाडु के कन्याकुमारी से विजयाधारानी को मिल सकता है टिकट
  • डिब्रूगढ़ से केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मिल सकता है टिकट

बुधवार को हुई थी BJP कोर ग्रुप की बैठक

गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. पार्टी सूत्रों की मानें तो पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की पहली सूची में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम शामिल था.