Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में यह बैठक हो रही है. इस बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हैं.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज कई बड़े चेहरों के नाम पर पार्टी हाईकमान मुहर लगा सकती है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में मनसुख भाई मांडविया, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के नाम पर पार्टी हाईकमान मुहर लगा सकती है.
गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. पार्टी सूत्रों की मानें तो पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की पहली सूची में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम शामिल था.