List of trains running late: आज साल 2023 का आखिरी दिन है. आज के दिन भी घने कोहरे और सर्दी ने अपना कहर कम नहीं किया है. पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से आज भी कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. पिछले 1 हफ्ते से ट्रेनों के लेट लतीफ का दौर जारी है. आज दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
23 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/2o2BiNt6IX
— ANI (@ANI) December 31, 2023
अलग-अलग राज्यों से राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली 23 ट्रेने देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि नए साल पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में कमी आ सकती है. सर्दी के साथ घना कोहरा भी अगले 4 जनवरी तक उत्तर भारत में छाया रहेगा. कोहरे की वजह से ट्रेनें तो लेट से चल रही हैं. ट्रेनों के साथ फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर रही हैं. शनिवार को कोहरे के चलते 80 फ्लाइट्स लेट थी.