UAE के बाद अब बेंगलुरु से मिला इस कंपनी को 1040 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Sagar Bhardwaj
2023/12/31 10:04:53 IST
L&T को मिला एक और ऑर्डर
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को बेंगलुरु उपनगरीय रेल की कनाका लाइन के लिए 1,040 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
Larsen and Toubro
कंपनी 46 किमी लंबी कनाका लाइन के सिविल कार्यों को पूरा करेगी.
कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट
यह परियोजना हीलालिगे से राजानुकुंटे के बीच है.
कंपनी ने लगाई सबसे कम बोली
कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सबसे कम बोली लगाई.
KRIDE से कंपनी को मिला ऑर्डर
कंपनी को रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (KRIDE) से यह ठेका मिला है.
30 महीने में पूरा करना होगा काम
कंपनी को 30 महीने के भीतर यह काम पूरा करना होगा.
सऊदी से मिला 2,500-5000 करोड़ का ऑर्डर
दो दिन पहले ही L&T को सऊदी अरब से 2,500-5000 करोड़ का ऑर्डर मिला था.
अमाला प्रोजेक्ट पर काम करेगी कंपनी
कंपनी को सऊदी अरब के लाल सागर क्षेत्र में स्थित अमाला प्रोजेक्ट के लिए यह ऑर्डर मिला है.
कंपनी के शेयर भर रहे रफ्तार
एक के बाद एक ऑर्डर मिलने की खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी बनी हुई है.