नए साल पर होने जा रहे हैं ये 5 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर


Sagar Bhardwaj
2023/12/31 09:20:57 IST

महंगी हो जाएंगी कारें

    मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज और ऑडी समेत कई ऑटोमोटिव दिग्गजों ने 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

पार्सल भेजना होगा महंगा

    ब्लू डार्ट समेत एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स ब्रांडों को ऑपरेट करने वाले DHL ग्रुप ने 1 जनवरी से कीमतों में 7% की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

PPF पर बढ़ेगा ब्याज!

    मार्च 2020 से PPF की ब्याद दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगले साल आम चुनाव को देखते हुए सरकार इसमें बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. अभी पीपीएफ पर 7.1% ब्याज मिलता है.

नए सिम कार्ड के लिए डिजिटल KYC जरूरी

    टेलिकॉम डिपार्टमेंट 1 जनवरी से नया सिम कार्ड खरीदने के लिए डिजिटल KYC प्रोसेस लागू हो सकती है.

आपको बेवकूफ नहीं बना पाएंगी बीमा कंपनियां

    बीमा कंपनियों को 1 जनवरी से पॉलिसीधारकों को बीमा की तकनीकी कानूनी बारीकियों को आसान और बेहतर ढंग से समझाना होगा. IRDA ने इसके लिए कस्टमर इंफॉर्मेशन शीट (CIS) में बदलाव किया है.

More Stories