India pakistan War Dictionary: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना और विदेश मंत्रालय लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान कई विशेष शब्दों का प्रयोग होता है, जिनका अर्थ कम लोगों को पता है. आइए इन शब्दों और उनके अर्थ को समझें ताकि तनाव के इस माहौल में जानकारी स्पष्ट हो सके.
भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने से सीमा पर गोलाबारी हो रही है. भारत जवाब दे रहा है. सैन्य और विदेश मंत्रालय प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं. इस दौरान कई विशेष शब्दों का प्रयोग हो रहा है, आइए इन शब्दों और उनके अर्थ को समझें.
1. LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल)- ये भारत और चीन के बीच की अनौपचारिक सीमा है, जो लद्दाख से अरुणाचल तक जाती है.
2. LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल)- भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा, जो जम्मू-कश्मीर में है और दोनों देशों के कब्जे वाले हिस्सों को अलग करती है.
3. अंतरराष्ट्रीय सीमा- भारत और पाकिस्तान के बीच कानूनी रूप से मान्य सीमा, जो पंजाब, राजस्थान और गुजरात में फैली है.
4. LAC, LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा में फर्क- LAC भारत-चीन के बीच है, LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत-पाक के बीच. LAC अस्थायी है, LOC भी अस्थायी है, पर अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थायी है.
5. C-UAS (ड्रोन पकड़ने वाली प्रणाली)- यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन्स को पकड़ने, पहचानने और रोकने के लिए बनाया गया है.
6. वायु रक्षा रडार- ये रडार दुश्मन के विमान, मिसाइल और ड्रोन को पकड़ते हैं और उनकी जानकारी सेना को देते हैं.
7. टेक्निकल इंस्टॉलेशन- सेना के ऐसे स्थान जहां रडार, संचार उपकरण और अन्य तकनीकी सिस्टम लगे होते हैं.
8. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर- यह वह जगह होती है जहां से सेना युद्ध की योजना बनाती है और नियंत्रण करती है.
9. रडार साइट- वह जगह जहां रडार सिस्टम लगाकर दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है.
10. ट्यूब ड्रोन सिस्टम- ऐसा ड्रोन जो ट्यूब या कैनिस्टर से लॉन्च किया जाता है और दुश्मन पर हमला करता है.
11. ATAGS (आर्टिलरी तोप)- भारत में बनी एक ताकतवर तोप, जो दूर तक सटीक निशाना लगा सकती है.
12. आर्टिलरी रेजिमेंट- सेना का वह हिस्सा जो तोप, रॉकेट और मिसाइल से हमला करता है.
13. इन्फेंट्री- सेना के पैदल चलने वाले जवान जो सीधे लड़ाई करते हैं.
14. एयर डिफेंस सिस्टम- दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को रोकने वाली मिसाइलें और रडार का सेटअप.
15. स्वार्म ड्रोन- ऐसे कई छोटे-छोटे ड्रोन जो एक साथ मिलकर हमला करते हैं.
16. लॉइटरिंग म्यूनिशन- ऐसे ड्रोन जो लक्ष्य के ऊपर उड़ते रहते हैं और सही समय पर हमला करते हैं.
17. पिनाका रॉकेट सिस्टम- भारत का रॉकेट सिस्टम जो 90 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है.
18. प्रलय मिसाइल- जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल जो 10 मीटर तक सटीक हमला कर सकती है.
19. बराक-8 मिसाइल- हवाई हमलों से बचाने वाली लंबी दूरी की मिसाइल.
20. ASAT मिसाइल- दुश्मन के सैटेलाइट को गिराने वाली खास मिसाइल.
21. K9 वज्र- एक स्वदेशी तोप जो खुद चलती है और 36 किमी तक मार करती है.
22. धनुष तोप- बोफोर्स तोप पर आधारित भारत की अपनी आधुनिक तोप.
23. बोफोर्स गन- एक शक्तिशाली तोप जो 30 किमी तक सटीक हमला कर सकती है. कारगिल युद्ध में इसका अहम रोल था.
24. रेजिमेंट- सेना की इकाई जिसमें एक विशेष समुदाय या क्षेत्र के जवान होते हैं.
25. युद्ध घोष- सेना की गर्जना या नारा, जैसे "जय महाकाली, आयो गोरखाली!"
26. गनर- वह सैनिक जो तोप या मिसाइल को चलाता है.
27. सर्विलांस- दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने की प्रक्रिया.
28. डिसइंगेजमेंट- सीमा पर आमने-सामने खड़ी सेनाओं को पीछे हटाना.
29. पैट्रोलिंग- सीमा पर नियमित गश्त करना ताकि घुसपैठ या खतरे का समय पर पता चल सके.