India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले भीषण सैन्य संघर्ष के बाद शनिवार रात अचानक युद्धविराम की घोषणा हुई. यह घोषणा सबसे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर की. उन्होंने लिखा, ''अमेरिका की मेडिएशन में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. सामान्य बुद्धि और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए दोनों देशों को बधाई.''
विदेश सचिव ने की औपचारिक घोषणा
वहीं ट्रंप के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी युद्धविराम की औपचारिक घोषणा की. लेकिन इसी के कुछ घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया. रात में कई धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन मार गिराए. हालांकि, रात 11 बजे बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस्री ने साफ कहा कि, ''पाकिस्तान ने शाम को युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसका सेना ने उचित जवाब दिया.''
पंजाब-गुजरात में फिर ब्लैकआउट
पंजाब के आठ जिलों- होशियारपुर, पठानकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, पटियाला, मोगा, कपूरथला और फिरोजपुर में फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने सुबह 5.24 बजे एक बयान में कहा, ''बिजली बहाल कर दी गई है लेकिन हम अब भी रेड अलर्ट पर हैं... कृपया घर में रहें और खिड़कियों से दूर रहें.''
गुजरात और राजस्थान भी सतर्क
बता दें कि गुजरात के कच्छ, जामनगर, पाटन और बनासकांठा में भी ब्लैकआउट घोषित किया गया. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने लिखा, 'कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं, पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू होगा. कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं.' वहीं, राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में भी एहतियातन ब्लैकआउट फिर लागू किया गया.
नगरोटा में संदिग्ध, जवान घायल
हमला में जम्मू के नगरोटा में सैन्य स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति से मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया.
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप
इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ''भारत द्वारा कुछ क्षेत्रों में किए जा रहे उल्लंघनों के बावजूद, हमारे बल संयम और जिम्मेदारी से हालात संभाल रहे हैं.''
दिल्ली एयरपोर्ट पर सतर्कता
इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन DIAL ने बयान में कहा, ''दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य है, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते उड़ानों में बदलाव और सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है.''