menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर' में हुआ ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल? पाकिस्तान के दर्जनों हवाई ठिकानें तबाह

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन पर नजर रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 brahmos missile launch
Courtesy: Social Media

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए. भारतीय सेना इसका जवाब दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पिछले 4 दिनों में भारी तबाही मचाई. भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी स्थलों, वायुसैन्य ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन पर नजर रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, हमने वहां आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया, उनकी हवाई सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया और उनके कई एयरबेसों को निशाना बनाया. पिछले चार दिनों में भारतीय सेना ने अच्छा प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के जवाबी हमले को ज़्यादातर नाकाम कर दिया गया. 

पाकिस्तान के दर्जनों हवाई ठिकानों पर हमला

पाकिस्तान के दर्जनों हवाई ठिकानों पर सटीक हमलों में किया गया है. हमले में ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं था. शनिवार की सुबह पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले में भारतीय सशस्त्र बलों ने नवीनतम मिसाइलों, निर्देशित हथियारों और लोइटरिंग हथियारों का इस्तेमाल किया. टारगेट रफ़ीकी (शोरकोट, झांग), मुरीद (चकवाल), नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी) रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन (कसूर) में पाकिस्तानी अड्डे थे.  स्कर्दू, भोलारी, जैकोबाबाद और सरगोधा में हवाई अड्डों को भी व्यापक क्षति हुई. पसरूर और सियालकोट में रडार साइटों को सटीक हथियारों का उपयोग करके लक्षित किया गया था.

हमलों में हवा से प्रक्षेपित किए जाने वाले सटीक हथियारों जैसे कि हैमर (हाइली एजाइल मॉड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज), हवा से सतह पर मार करने वाला सटीक निर्देशित हथियार, तथा एससीएएलपी, हवा से प्रक्षेपित की जाने वाली क्रूज मिसाइल, तथा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था. 

राफेल से लॉन्च किए गए मिसाइल

हैमर प्रिसिज़न-गाइडेड म्यूनिशन और स्कैल्प क्रूज मिसाइलों को भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों से प्रक्षेपित किया जा सकता है. लक्ष्यों का चयन बहुत सावधानी से किया गया, क्योंकि भारतीय सेना ने केवल चिन्हित पाकिस्तानी सैन्य लक्ष्यों पर ही हमला करने का निर्णय लिया था. 

चुने गए सभी लक्ष्य पाकिस्तान के बहुत अंदर स्थित थे. मुरीद में PAF का एयर बेस पाकिस्तान पंजाब के चकवाल जिले में स्थित है. यह मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों और यूएवी का घर है. रफीकी एयर बेस में पीएएफ के उन्नत लड़ाकू स्क्वाड्रन हैं और माना जाता है कि पिछले कुछ दिनों में यह गतिविधियों का केंद्र रहा है. चकलाला में नूर खान एयर बेस में पीएएफ की एयर मोबिलिटी कमांड है और यह इसके रिफ्यूलर और हेवी लिफ्टर्स का घर है.

पाकिस्तान के घुसपैठ की कोशिश नाकाम

पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से ज़्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सशस्त्र बल "निष्क्रिय" करने में सफल रहे. इस बात की पुष्टि करते हुए कि पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को निशाना बनाने के लिए "हवाई लॉन्च किए गए सटीक हथियारों" का इस्तेमाल किया गया.