Land Scam and Lalu Yadav: 11 साल में 4 बार पलटे नीतीश कुमार!
Land Scam and Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव 5 दशक से ज्यादा वक्त से.. बिहार की सियायत के पुरोधा बने हुए हैं.. लालू प्रसाद यादव जानते हैं.. हारी हुई बाजी को कैसे जीता जाता है... दुश्मन की शह को कैसे मात में बदला जाता है.. लालू एक बार फिर उसी तैयारी में हैं.. उन्होंने नीतीश से मिले धोखे के बाद प्लान-बी रेडी किया है.. अगर लालू अपने प्लान में कामयाब हो जाते हैं.. तो बिहार की सत्ता में एक बार फिर आरजेडी की वापसी हो सकती है.. आखिर क्या है लालू का ये प्लान.. जानने के लिए देखिए.. हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट...