Sonam Wangchuk Pakistan Connection: लद्दाख की बर्फीली वादियों में शांति की मांग अब सुरक्षा के सवालों से घिर गई है. सोनम वांगचुक जैसे कार्यकर्ता जो कभी जलवायु संरक्षण के प्रतीक थे आज पाकिस्तान से जुड़े आरोपों के केंद्र में हैं. डीजीपी जमवाल का दावा है कि वांगचुक की विदेश यात्राएं और संपर्क संदिग्ध हैं जो हालिया हिंसा को भड़काने का काम कर सकते हैं.
पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थे वांगचुक
डीजीपी जमवाल ने लह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाल ही में गिरफ्तार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी वांगचुक से संपर्क में था और सीमा पार जानकारी भेज रहा था. वांगचुक ने पाकिस्तान के डॉन इवेंट में शिरकत की और बांग्लादेश का दौरा किया. ये तथ्य अब जांच के दायरे में हैं. जमवाल ने कहा कि वांगचुक का इतिहास उकसावे का रहा है खासकर अरब स्प्रिंग नेपाल और बांग्लादेश के आंदोलनों का जिक्र करके. यह खुलासा लद्दाख की संवेदनशील सीमा पर विदेशी हस्तक्षेप की आशंका जगाता है.
#WATCH | Leh: Speaking on the 24th Sept violence, Ladakh DGP Dr. S.D Singh Jamwal says, "...We also arrested a Pakistan PIO in the recent past who was in touch with him (Sonam Wangchuk) and reporting back across. We have a record of this. He had attended a Dawn event in Pakistan.… pic.twitter.com/q4YnhyrQlE— ANI (@ANI) September 27, 2025
24 सितंबर की हिंसा का काला अध्याय
24 सितंबर को लेह में स्टेटहुड की मांग पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हिंसा में बदल गया जिसमें चार लोग मारे गए 80 से ज्यादा जख्मी हुए. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय और वाहनों को आग लगा दी. केंद्र ने वांगचुक के भड़काऊ बयानों को जिम्मेदार ठहराया. एनएसए के तहत गिरफ्तारी इसी का नतीजा है. वांगचुक ने अपनी 15 दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त की थी लेकिन हिंसा रोकने में कथित तौर पर नाकाम रहे. यह घटना लद्दाख के युवाओं के गुस्से को दर्शाती है जो अब सुरक्षा जांच के जाल में फंस गया.
फंडिंग उल्लंघन और एनजीओ पर छापा
गृह मंत्रालय ने वांगचुक के संस्थान SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया. आरोप है कि विदेशी फंड का दुरुपयोग हुआ और राष्ट्रीय हित के खिलाफ फंड ट्रांसफर किए गए. वांगचुक के निजी खातों में विदेशी रकम आने की जांच चल रही है. यह कदम आंदोलन को आर्थिक साजिश से जोड़ता है जहां पर्यावरण के नाम पर राजनीतिक हस्तक्षेप का शक है.
दो अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा गया जिनकी नेपाली लेबरर्स से कनेक्शन जांचा जा रहा है.