menu-icon
India Daily

कोटा में पढ़ाई, रिजल्ट में सीकर ने दी टक्कर, पेपर लीक में अहम भूमिका फिर भी पिछड़ गया हजारीबाग और गोधरा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया. यह रिजल्‍टऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रिलीज हुआ. इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है लेकिन मजेदार बात यहां है कि विवादास्पद गोधरा और हजारीबाग सेंटर्स से कोई भी कैंडिडेट टॉपर नहीं है

auth-image
Edited By: India Daily Live
NEET UG 2024 Result
Courtesy: Social Media

NEET UG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट को जारी कर दिया है. इसमें कैंडिडेट्स की पहचान छुपाई गई है. हालांकि इस रिजल्ट में सामने आया है कि राजस्थान के सभी सेंटरों से 700 या इससे अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 482 है. इनमें प्रदेश के सीकर से सर्वाधिक 149,जयपुर से 131 और कोटा से 74 विद्यार्थी शामिल है.

कोटा की तरह कोट्टायम में भी बड़ी संख्या में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार हैं. वहीं झज्जर, हरियाणा के हरदयाल पब्लिक स्कूल सेंटर से एक साथ 6 टॉपर्स आने से रिजल्ट पर सवाल खड़े हुए थे. सभी ने 720 में से 720 माक्स स्कोर किए थे. सेंटर वाइज  रिजल्ट में अब इस सेंटर पर एग्जाम देने वाले 494 कैंडिडेट्स में से एक भी कैंडिडेट का स्कोर 720 नहीं है.

किसी भी सेंटर से एक भी टॉपर नहीं

इस रिजल्ट में खास बात यह है कि विवादास्पद गोधरा और हजारीबाग सेंटर्स से कोई भी कैंडिडेट टॉपर नहीं है. गोधरा के जय जलराम स्कूल के सेंटर से 2 स्टूडेंट ने 600 नंबर स्कोर किए हैं. इसके अलावा किसी भी किसी भी कैंडिडेट को 600 से ज्यादा नंबर मिले हैं. वहीं परीक्षा हजारीबाग के 5 एग्जाम सेंटर्स पर हुई, यहां किसी भी सेंटर से एक भी टॉपर नहीं निकला है.

NTA को निर्देश

18 जुलाई को NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं. इस दौरान NTA ने भी सुप्रीम कोर्ट में गोधरा और पटना के एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी की बात मानी है.

24 लाख कैंडिडेट्स

बता दें कि ग्रेस माक्स पाने वाले 494 कैंडिडेट्स के लिए हुए रीएग्जाम में केवल 287 ही अपीयर हुए थे. नीट परीक्षा 4,750 सेंटर्स पर 5 मई को हुई थी. इनमें 24 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. 


Icon News Hub